Breaking

मंगलवार, 1 जुलाई 2025

8 साल पुराने मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी के घर जाकर पुलिस ने चिपकाई नोटिस, गांव में पिटवाई डुगडुगी

भीमापार सैदपुर थानाक्षेत्र के रामदासपुर गांव निवासी लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी के घर पुलिस ने धारा 82 के तहत कार्यवाही करते हुए डुगडुगी पिटवाई और उसके घर पर नोटिस चस्पा की। गांव निवासी अनिल सिंह भोदू पुत्र अक्षयवर सिंह के खिलाफ 2018 में ही एससीएसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज है। जिसमें वो लंबे समय से फरार चल रहा है। तमाम प्रयास के बावजूद वो पुलिस के हाथ नहीं लगा तो उसके खिलाफ एससीएसटी कोर्ट के स्पेशल जज ने नोटिस जारी किया। जिसके बाद पुलिस ने धारा 82 की कार्यवाही करते हुए गांव में जाकर डुगडुगी पिटवाकर मुनादी कराई और आरोपी के घर नोटिस चिपकाकर एक माह के अंदर हाजिर होने को कहा। न होने पर कुर्की की कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर चौकी इंचार्ज जितेंद्र उपाध्याय आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments