45 साल का लव जिहादी मतलूब अहमद कर रहा था हिंदू लड़की से शादी, राजीव नाम बताकर 20 साल की लड़की को फाँसा: पहले भी कर चुका था 2 निकाह, प्रतापगढ़ में पुजारी की सतर्कता से गिरफ्तार
प्रतापगढ़ जिले के बेल्हा देवी मंदिर में (13 जुलाई 2025) को लव जिहाद बड़ा मामला पकड़ा गया। प्रयागराज के फाफामऊ का रहने वाला मतलूब अहमद (45 साल) खुद को राजीव बताकर 20 साल की एक हिंदू युवती से शादी करने पहुँचा। वो पंचर बनाने का काम करता है और पहले से दो निकाह कर चुका है। युवती ने बताया कि वो उसे पिछले एक साल से जानती थी, और मतलूब ने शादी के बाद उसे धर्म बदलने का प्लान बताया था।रिपोर्टस के अनुसार, मंदिर के मुख्य पुजारी मंगला प्रसाद ने दोनों को माला पहनाते देखा, उम्र का फर्क देखकर शक हुआ। आधार कार्ड चेक किया तो सच्चाई सामने आई। पुजारी ने तुरंत पुलिस को बुलाया और मतलूब को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने BNS की धारा 299 (धोखाधड़ी) और 287 (लापरवाही) के तहत केस दर्ज किया। युवती को उसके परिवार को सौंप दिया गया।
ASP शैलेंद्र लाल ने कहा कि जाँच चल रही है और ये धोखे से शादी का मामला है। पुलिस का कहना है कि मतलूब की तैयारी काफी थी, लेकिन पुजारी की सतर्कता से भाँडा फूट गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments