🔘 टीबी के खिलाफ जंग में 'निक्षय मित्र' बना मानवता का सच्चा सारथी: प्रदीप गंगवार ने लिया 10 और मरीजों को गोद
लखनऊ, एरा मेडिकल कॉलेज। मानवता जब सेवा का रूप धारण करती है, तो वह न केवल रोगों का इलाज करती है, बल्कि टूटते हौसलों को भी नया जीवन देती है। किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के उप अधीक्षक नर्सिंग प्रदीप गंगवार ऐसे ही एक प्रेरणास्रोत बनकर सामने आए हैं, जो निस्वार्थ भाव से टीबी उन्मूलन की लड़ाई में अपना अनमोल योगदान दे रहे हैं।
आज एरा मेडिकल कॉलेज में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान प्रदीप गंगवार ने 10 और टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण पोटली भेंट की। इस प्रकार अब तक वे 120 टीबी रोगियों के 'निक्षय मित्र' बन चुके हैं। उनके इस सराहनीय कार्य का उद्देश्य न केवल मरीजों के शरीर को पोषण देना है, बल्कि उनके मन में यह विश्वास जगाना है कि वे अकेले नहीं हैं, समाज उनके साथ खड़ा है। कार्यक्रम में एरा मेडिकल कॉलेज के हेड ऑफ डिपार्टमेंट, डॉ. रचित, डॉ. लालजी गुप्ता, भूपेंद्र यादव, राजन सहित जिला क्षय रोग केंद्र से रामजी वर्मा मौजूद रहे। इन सभी विशेषज्ञों ने टीबी रोग के लक्षण, सावधानियाँ और सरकार की ओर से उपलब्ध निःशुल्क जांच, दवा व इलाज के बारे में उपस्थितजनों को विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का वातावरण उस समय और भी भावुक हो उठा, जब कुछ मरीजों ने प्रदीप गंगवार के इस सेवा कार्य के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि “इनकी दी गई पोषण पोटली से केवल हमारा शरीर नहीं, बल्कि उम्मीदें भी पोषित होती हैं।” सेवा का यह अमृतभाव, समाज के हर उस व्यक्ति के लिए एक उदाहरण है जो सोचता है कि अकेले वह क्या कर सकता है। प्रदीप गंगवार जैसे व्यक्तित्व सिद्ध कर रहे हैं कि एक दीप भी अंधेरे में दिशा दिखा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments