Breaking

गुरुवार, 26 जून 2025

Lmp. फत्तेपुर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट - 2 के फाइनल मुकाबले में अंतिम ओवर तक थमी रही सांसें

दैनिक जनजागरण न्यूज, लखीमपुर खीरी। क्रिकेट केवल एक खेल नहीं, जुनून है… और जब रात्रि के सन्नाटे में बल्ले और गेंद की टकराहट गूंजे, तो वह जुनून एक पर्व बन जाता है। ऐसा ही अद्भुत आयोजन रहा फत्तेपुर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-2, जो श्रद्धेय शिव नारायण लाल वर्मा ‘गुरुजी’ की पुण्य स्मृति में आयोजित किया गया।

25 जून 2025, की रात, गांव फत्तेपुर के मैदान में क्रिकेट प्रेमियों की आंखें एक पल को भी पलकें झपकाने को तैयार नहीं थीं, क्योंकि सामने आमने-सामने थीं दो जांबाज़ टीमें, स्मार्ट बॉय 11 और थंडर स्टार 11। स्मार्ट बॉय 11 के कप्तान अनुज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया। लेकिन थंडर स्टार 11 की धारदार गेंदबाज़ी के सामने पूरी टीम 12 ओवरों में केवल 54 रन पर सिमट गई। जवाब में जब थंडर स्टार 11 बल्लेबाज़ी करने उतरी, तो लग रहा था जीत कुछ ही कदम दूर है, पर स्मार्ट बॉय 11 के गेंदबाजों ने खेल पलट दिया। हर गेंद के साथ दर्शकों की धड़कनें तेज़ होती रहीं। अंतिम ओवर में थंडर स्टार को ज़रूरत थी 8 रनों की, लेकिन स्मार्ट बॉय 11 ने 5 रन से जीत दर्ज कर ली, और पूरे मैदान में गूंज उठा ‘स्मार्ट बॉय… स्मार्ट बॉय…। हालांकि हार के बावजूद थंडर स्टार 11 के अभिषेक ने चार शानदार विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। मुख्य अतिथि आनंद पटेल (राष्ट्रीय सचिव, लोहिया वाहिनी), इकराम खान, ललित शुक्ला और ग्राम प्रधान निज़ामुद्दीन की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और भव्य बना दिया। विजेता टीम को ₹31,000 तथा उपविजेता टीम को ₹15,000 की नगद धनराशि प्रदान की गई। दोनों कप्तानों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान दिया गया। इस गौरवपूर्ण आयोजन में डॉ. अंजित सिंह एवं आयोजनकर्ता इंजीनियर दुर्गेश वर्मा की उपस्थिति ने आयोजन को प्रेरणा और ऊर्जा का नया आयाम दिया। कुलमिलाकर  क्रिकेट ने फिर एक बार सिखाया कि हार-जीत से ऊपर होता है जज़्बा! यह टूर्नामेंट न केवल युवाओं के उत्साह को ऊर्जा देता है, बल्कि गुरुजी की स्मृति को श्रद्धासुमन भी अर्पित करता है।
फत्तेपुर की धरती पर यह खेल केवल प्रतियोगिता नहीं, एक प्रेरणादायक उत्सव बन चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments