Breaking

शुक्रवार, 2 मई 2025

दिल्ली /NCR में मौसम बदला

दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। दिल्ली और आसपास के इलाकों के कई हिस्सों में आज सुबह से ही आसमान में तेज गरज और तूफानी हवाओं के साथ तेज बारिश हो रही है। 
प्रचंड गर्मी से दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में बीते कुछ दिनों से हाल बुरा हो रखा था. लेकिन आज भोर में करीब 3 बजे के आसपास मौसम ने एकाएक करवट ली. इसमें तूफानी हवाओं और तेज बारिश से मौसम ने अचानक रुख बदल दिया. नतीजनत, तापमान धड़ाम से गिर गया है. हालांकि, धूल भरी आंधी के चलते जान-माल का भी नुकसान हुआ है. स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है.
 दिन की शुरुआत में मूसलाधार बारिश के चलते आईटीओ, लाजपत नगर, द्वारका अंडरपास, मिंटो ब्रिज, साउथ एक्स रिंग रोड, मोती बाग और खानपुर समेत कई जगह सड़कों और निचले इलाकों में पानी भरने से लोगोंं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान तेज हवाओं के चलते कई जगहों पर पेड़ टूटने की घटनाएं भी सामने आई हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments