रंजिश या रंगदारी में अगवा करने की घटनाएं तो होती रहती हैं लेकिन प्यार में अगवा करने की रक्सा थाना क्षेत्र के डेली गांव में हुई। शादी के मंडप में पहुंची प्रेमिका दूल्हे को अगवा कर ले गई। उसका कहना था कि युवक उससे प्रेम करता है। वह दूसरे से उसकी शादी नहीं होने देगी। दूल्हे के परिजन ने उसका विरोध किया, लेकिन अपने रिश्तेदारों के साथ पहुंची प्रेमिका दूल्हे को लेकर सीधे रक्सा थाने पहुंच गई। दोनों पक्षों के बीच घंटों पंचायत हुई।आखिरकार युवती दूल्हे को दतिया स्थित अपने गांव लेकर चली गई। डेली गांव निवासी सनी पुत्र देवी प्रसाद की रक्सा के ढीमरपुरा में बरात जानी थी। दोपहर से मंडप में शादी की रस्म चल रही थी। परिवार के लोग गाना-बजाना कर रहे थे। दूल्हे को सजाया-संवारा जा रहा था। करीब 12 बजे दतिया निवासी युवती अपने रिश्तेदारों के साथ वहां जा धमकी। उसने हंगामा करना शुरू कर दिया।युवती का कहना था कि सनी के साथ उसके पिछले 10 साल से प्रेम संबंध है। सनी को वह किसी दूसरे से शादी नहीं करने देगी। दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। युवती ने सनी को जबरदस्ती मंडप से उठा दिया और उसे अपने साथ ले जाने लगी। दूल्हे के परिजन ने इसका विरोध किया, लेकिन युवती के तेवर के आगे उनकी एक न चली। युवती सनी को लेकर सीधे रक्सा थाने पहुंची। उसके पीछ-पीछे परिवार के लोग भी जा पहुंचे।युवती ने कहा कि सनी ने उससे शादी करने का वादा किया था। अब दूसरे से शादी कर रहा है। वह यह नहीं होने देगी। धमकी दी कि सनी के दूसरे से शादी करने पर जान दे देगी। थाने में घंटों पंचायत चली। अंत में परिजन सनी की युवती से शादी करने पर राजी हो गए। देर शाम सनी को लेकर युवती दतिया स्थित अपने गांव चली गई। प्रभारी रक्सा थानाध्यक्ष शिवकुमार का कहना है कि दोनों पक्षों में राजमंदी से फैसला हुआ। युवती दूल्हे को लेकर दतिया गई। वहां दोनों शादी करेंगे।ढीमरपुरा गांव में दुल्हन बरात आने का ही इंतजार करती रही, लेकिन उसका दुल्हा थाने में बैठा था। युवती के साथ दूल्हे के जाने की बात तय होने पर परिजन ने दुल्हन के लिए दूसरा वर तलाशना शुरू कर दिया। परिवार में ही सनी के चचेरे भाई लकी को दुल्हन को दिखाया गया। दोनों ने एक-दूसरे को पसंद कर लिया। रात को ही लकी बरात लेकर ढीमरपुरा पहुंचा और दोनों की शादी कराई गई।
शुक्रवार, 2 मई 2025
मंडप से उठा ले गई दूल्हा प्रेमिका बोली प्यार मेरा था शादी उसकी कैसे

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments