Breaking

शुक्रवार, 16 मई 2025

Lmp. नगर को हरा भरा एवं स्वच्छ बनाने के लिए प्रयासरत पर्यावरण मित्र समूह ने की पालिकाध्यक्षा से शिष्टाचार भेंट

आज नगर पालिका परिषद, लखीमपुर में पर्यावरण मित्र समूह की कोर कमेटी के सदस्यों ने नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर नगर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान एवं पर्यावरण मित्र समूह द्वारा लगाए गए पौधों की देखभाल के संबंध में चर्चा की गई। नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा इन प्रयासों की सराहना की गई और भविष्य में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया।

पर्यावरण मित्र समूह के सदस्यों ने कैंप कार्यालय में निर्मित "वेस्ट टू वंडर पार्क" का भ्रमण कर निष्प्रयोज्य वस्तुओं के सदुपयोग की भी प्रशंसा की, जो कि नगर में स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इस अवसर पर समूह ने नगर को स्वच्छ, हरा-भरा और सुंदर बनाने हेतु मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

बैठक में पर्यावरण मित्र समूह की कोर कमेटी के संयोजक विशाल सेठ, राममोहन गुप्त, संजय गुप्ता, मयूरी नागर, रश्मि महेंद्र, कुमकुम गुप्ता, सीमा गुप्ता एवं अनुश्री गुप्ता सहित नगर पालिका परिषद के अधिकारी कर्मचारी एवं नागरिक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments