लखीमपुर खीरी। वीरता, सेवा और त्याग की अनुपम मिसाल, जनमाता अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी जन्मजयंती के पावन अवसर पर सनातन धर्म सरस्वती विद्या मन्दिर बालिका इंटर कॉलेज, मिश्राना में आज दिनांक 19 मई 2025, सोमवार को एक रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ।
जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशन में आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय की 22 प्रतिभावान छात्राओं ने भाग लेकर अपने कल्पनाशील हृदय और रंगों की भाषा से इतिहास की वीरांगना को नमन किया। हर रंगोली में उकेरा गया था एक संदेश नारी केवल सृजन की प्रतीक नहीं, वह परिवर्तन की धार भी है। प्रतियोगिता में अक्षरा पटेल (कक्षा 12B) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी कला से सबका मन मोह लिया। रिद्धिमा राठौर (कक्षा 9D) द्वितीय एवं अंजलि वर्मा (कक्षा 9A) तृतीय स्थान पर रहीं, जिनकी रचनात्मकता ने समस्त निर्णायक मंडल को प्रभावित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या शिप्रा बाजपेई ने विजयी छात्राओं को पुरस्कार प्रदान करते हुए उन्हें नारी सशक्तिकरण की प्रतीक अहिल्याबाई के आदर्शों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा इन बालिकाओं की कलाकृतियाँ न केवल रंगों की छवि हैं, अपितु यह भावी भारत की उजली तस्वीर भी हैं। इस आयोजन के निर्णायक मंडल में विद्यालय की आचार्याएं राखी मिश्रा एवं डाली शुक्ला ने न्यायपूर्ण मूल्यांकन कर प्रतियोगिता को गरिमा प्रदान की। यह आयोजन केवल एक कला प्रतियोगिता नहीं था, यह था, एक प्रेरणा, एक पुनःस्मरण, और एक सांस्कृतिक जागरण। छात्राओं ने अपने कृतित्व से सिद्ध कर दिया कि अहिल्याबाई केवल इतिहास की पात्र नहीं, बल्कि वर्तमान की प्रेरणा हैं, और भविष्य की दिशा भी। कुलमिलाकर जहाँ रंग बोलते हैं, वहाँ विचार जन्म लेते हैं और यहीं से आरंभ होता है परिवर्तन।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments