लखीमपुर-खीरी। मेला मैदान स्थित सलूजा नर्सिंग होम आज एक अनूठे शैक्षिक आयाम का साक्षी बना, जब सिटी मॉण्टेसरी इण्टर कॉलेज के शिक्षक व विद्यार्थियों का उत्साही दल “मिशन इन्ट्रैक्ट, नॉलेज इज पॉवर” के अन्तर्गत वहां पहुँचा। ज्ञान, जिज्ञासा और सेवा के संगम से परिपूर्ण इस मुहिम ने स्वास्थ्य विज्ञान की बारीकियों को विद्यार्थियों के समक्ष जीवंत कर दिया।
इस अवसर पर नगर के प्रतिष्ठित अस्थि एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ, पूर्व आई.एम.ए. अध्यक्ष डॉ. अमरजीत सिंह सलूजा ने विद्यार्थियों को हड्डी व जोड़ रोग से जुड़ी जटिलताओं, उपचार पद्धतियों और मरीजों की संवेदनशील देखभाल के विविध पक्षों से अवगत कराया। चिकित्सा सेवा को मात्र पेशा नहीं, अपितु एक तपस्या बताते हुए डॉ. सलूजा ने विद्यार्थियों के मन में विज्ञान के प्रति नवीन ऊर्जा का संचार किया। इसी क्रम में, फिजियोथेरेपी विभाग के विशेषज्ञ डॉ. एस.के. यादव ने आधुनिक चिकित्सकीय यंत्रों जैसे एमएस, एसडब्ल्यूडी, यूएसटी, आईएफटी आदि के माध्यम से पेशियों के दर्द और शारीरिक व्याधियों के उपचार की विधियों पर प्रकाश डाला। मशीनों की गूंज के बीच विद्यार्थियों की आंखों में जिज्ञासा की चमक और समझ की मुस्कान स्पष्ट झलक रही थी। इस प्रेरणास्पद भ्रमण के अंत में डॉ. अमरजीत सिंह सलूजा ने विद्यालय की इस पहल की मुक्तकंठ से प्रशंसा की, विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं और शिक्षकों एवं छात्रों को प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। यह क्षण न केवल उत्साह से भरा था, बल्कि शिक्षा व स्वास्थ्य के अद्भुत संगम का प्रतीक भी बन गया। इस अवसर पर जीवविज्ञान प्रवक्ता वी.डी. मिश्रा एवं गौरव भट्ट के नेतृत्व में छात्रा इशिका सिंह, शुभी यादव, अंशिका जायसवाल, ईशा वर्मा, अरीबा मोबीन अंसारी, अनामिका मौर्य, आयुषी मौर्य, अनू वर्मा, गौरी वर्मा, आरुषि सिंह तथा छात्र अभिलाष यादव, अनस, शिवम, नीरज मिश्रा, आयुष गिरि, आकाश अवस्थी, उदित तिवारी, कासिम, सारांश, मोहम्मद सरीम आदि ने इस शैक्षिक यात्रा को ज्ञानार्जन और प्रेरणा का एक ऐतिहासिक अनुभव बना दिया। कुलमिलाकर यह मुहिम निस्संदेह आने वाली पीढ़ियों में सेवा, विज्ञान और संवेदना के मूल्यों को रोपने का सशक्त माध्यम सिद्ध हो रही है। "नॉलेज इज पॉवर" यह केवल नारा नहीं, एक सजीव सच्चाई बनकर विद्यार्थियों की चेतना में अंकित हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments