लखीमपुर खीरी। जब सेवा भाव संकल्प में बदलता है और संवेदना कर्मशीलता का रूप लेती है, तब जन्म लेता है एक प्रेरक अभियान, ऐसा ही एक मानवीय प्रयास साकार हुआ लखीमपुर खीरी में, जहाँ रेडक्रॉस सोसाइटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन टीबी मुक्त भारत 2025 को साकार करने हेतु मई माह में 11 नव क्षय रोगियों को पोषण पोटली भेंट कर न केवल उनका मनोबल बढ़ाया, बल्कि स्वास्थ्य जागरूकता की एक नई अलख भी जगाई।
जिला क्षय रोग केंद्र में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम की अध्यक्षता रेडक्रॉस चेयरमैन डॉ. रवींद्र शर्मा, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. रवि मोहन गुप्ता एवं रेडक्रॉस सचिव आरती श्रीवास्तव ने की। इस अवसर पर रोगियों को पोषण आहार प्रदान करते हुए उन्हें प्रेरित किया गया कि वे शासन द्वारा प्रदत्त औषधियों का नियमित सेवन करें और अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को प्रोटीन युक्त आहार एवं सकारात्मक जीवनशैली से सुदृढ़ बनाएं। डॉ. रवींद्र शर्मा ने कहा क्षय रोग केवल एक बीमारी नहीं, बल्कि समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। सावधानी, समय पर उपचार और संतुलित आहार इसके खिलाफ सबसे बड़ा शस्त्र है। इस प्रेरक कार्यक्रम में डॉ. रजत अवस्थी (उप जिला क्षय रोग अधिकारी), रंजीत कुमार (जिला पीपीएम कॉर्डिनेटर) सहित अनेक समर्पित कार्यकर्ता जैसे बबीता सक्सेना, सुनीता सिंह, शिखर पांडे, पंकज परमी, नीतीश श्रीवास्तव, अनुदीप वर्मा, करुणा वर्मा, आशीष वर्मा आदि की सहभागिता रही, जिन्होंने अपनी उपस्थिति और सेवा से कार्यक्रम को सफल एवं प्रभावी बनाया। यह आयोजन न केवल पोषण सहायता का प्रतीक था, बल्कि यह संदेश भी दे गया कि जब समाज मिलकर एक लक्ष्य के लिए आगे बढ़ता है, तब हर असंभव को संभव किया जा सकता है। रेडक्रॉस खीरी का यह कदम टीबी मुक्त जिला खीरी की दिशा में एक सशक्त और सराहनीय प्रयास के रूप में दर्ज हो गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments