Breaking

शनिवार, 3 मई 2025

Lmp. शपथ की ज्योति से आलोकित हुआ पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर CBSE

🔘 एक नई पीढ़ी के नेतृत्व का उदय

लखीमपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर, जहाँ हर दिन ज्ञान की सरिता बहती है, वहाँ आज का दिवस कुछ विशेष था। यह केवल एक कार्यक्रम नहीं था यह एक भावनात्मक यात्रा थी, एक चेतना का संचार था, जहाँ संस्कार, नेतृत्व और समर्पण के दीप एक साथ प्रज्वलित हुए।
विद्यालय के पावन प्रांगण में आज छात्र संसद तथा कन्या भारती, शिशु भारती, मातृ भारती, विद्वत परिषद, साहित्य परिषद, विज्ञान क्लब व इको क्लब के नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों ने राष्ट्रनिर्माण के अपने प्रथम कदम की सौम्य आहट दी। शपथ ग्रहण की उस गंभीर वेला में जब नन्हें-नन्हें होठों से कर्तव्य का उच्चारण हुआ, तो भविष्य ने स्वयं आश्वासन दिया  हाँ, देश का कल सुदृढ़ हाथों में है। माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष जब दीप प्रज्वलित हुआ, तो ऐसा प्रतीत हुआ मानो ज्ञान, विवेक और संस्कार स्वयं धरती पर उतर आए हों। मंच पर उपस्थित थे राष्ट्र के मार्गदर्शक पूर्व गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र ‘टेनी’, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सुजीता कुमारी, विद्वत परिषद के प्रतिष्ठित सदस्य, और विद्यालय परिवार के स्तंभ। मुख्य अतिथि श्री अजय मिश्र ने जब अपने शुभकामना शब्दों में छात्रों को ईमानदारी, अनुशासन और निष्ठा का मंत्र दिया, तो वह केवल एक भाषण नहीं था वह भावी भारत के लिए एक मौन प्रतिज्ञा थी। विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुजीता ने जब विद्यार्थियों से कहा कि तुम्हारा आज ही देश का कल है, तो एक अदृश्य ऊर्जा सभागार में प्रवाहित हो उठी। स्वागत गीत की मधुर स्वर लहरियाँ जब सभागार में गूंजीं, तो ऐसा लगा मानो माँ सरस्वती स्वयं आशीर्वाद बरसा रही हों। वंदना मंच की बालिकाओं ने जिस भक्ति भाव से अपनी प्रस्तुति दी, उसने कार्यक्रम को आध्यात्मिक ऊँचाइयों तक पहुँचा दिया। कार्यक्रम का समापन कोषाध्यक्ष विमल अग्रवाल के मधुर धन्यवाद ज्ञापन से हुआ, जो केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि आत्मीयता की अभिव्यक्ति था। यह शपथ ग्रहण समारोह एक दीपोत्सव बन गया, ज्ञान का, नेतृत्व का, और संकल्प का। विद्यालय की वायु आज केवल शपथों से नहीं, सपनों से भी गूंज उठी। और इन सपनों में था विश्वास कि यही बाल प्रतिनिधि आगे चलकर समाज और राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के निर्माता बनेंगे। इस पूर्व प्राचार्य डी.एन. मालपानी, विद्वत परिषद के राममोहन गुप्त, एस सी मिश्रा, प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान आदि लोग विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : अनिल कुमार श्रीवास्तव डिजिटल न्यूज 📞 8800127319

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments