🔘 तीव्र गर्मी से राहत दिलाने को एडीएम ने किया कूलिंग प्वाइंट का निरीक्षण, दिए निर्देश
लखीमपुर खीरी, 21 मई। जिले में लगातार बढ़ रहे तापमान और लू के प्रकोप से आमजन को राहत देने के उद्देश्य से प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए ठोस कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में बुधवार को एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने नगर पालिका परिषद लखीमपुर द्वारा रेलवे स्टेशन के समीप स्थापित कूलिंग प्वाइंट का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एडीएम ने मौके पर पहुंचकर कूलिंग प्वाइंट की साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, छायादार स्थान, एयर कूलर की कार्यक्षमता तथा बैठने की सुविधा, ओआरएस की उपलब्धता जैसे बिंदुओं की विस्तार से जांच की। निर्देश दिए कि इस गर्मी के मौसम में कूलिंग प्वाइंट पर निर्बाध रूप से ठंडे पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही कूलर आदि उपकरणों को नियमित रूप से जांचा जाए ताकि आमजन को कोई असुविधा न हो।
एडीएम ने कहा कि इस प्रकार के राहत केंद्र यात्रियों व राहगीरों के लिए बेहद उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं। भीषण गर्मी में ऐसे स्थानों पर कुछ समय बिताकर लोग राहत महसूस करते हैं।निर्देशित किया कि शहर के अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों जैसे बस अड्डा, प्रमुख बाजार, अस्पताल आदि स्थानों पर भी इसी तरह के कूलिंग प्वाइंट स्थापित किए जाएं।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की और कहा कि रेलवे स्टेशन जैसे व्यस्त स्थान पर ठंडी हवा और शीतल पेयजल की सुविधा यात्रियों के लिए अत्यंत उपयोगी है। एडीएम ने आम नागरिकों से अपील की कि वे गर्मी के इस दौर में विशेष सावधानी बरतें। अनावश्यक रूप से धूप में बाहर न निकलें, हल्के व सूती वस्त्र पहनें, और खूब पानी पिएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments