योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत अपने घोषित एजेंडे पर कायम है।सीधी सी बात है अब अपराध करके फरार हो जाने या फिर सजा हो जाना अपराधी लोगों को सरल लगने लगा था।लिहाजा वे फिर से भी अपराध करते किसी तरह से कानूनी डॉ पेच कर जमानत करा लेते थे।लेकिन अब सरकार सख्त है अपराधियों को हर हालत में कानून के शिकंजे में लाकर उन्हें कठोर सजा दिलवाने के लिए सतत् प्रयत्नशील दिखाई दे रही है।इसी क्रम मेंसंभल हिंसा में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की दिशा में तेजी से कार्यवाही हो रही है।संबल हिंसा के फरार आरोपी अता, फैजान, समद, राहिल और शारिक के घर पर पुलिस ने ढोल बजवाकर कुर्की की मुनादी कराई। अगर अब भी ये कोर्ट में सरेंडर नहीं करते हैं तो प्रॉपर्टी कुर्क की जाएगी। 24 नवंबर 2024 की हिंसा में 70 से ज्यादा आरोपी फरार चल रहे हैं।
गुरुवार, 22 मई 2025
संभल हिंसा आरोपियों के घर की होगी कुर्की

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments