Breaking

मंगलवार, 27 मई 2025

कौशिक उपवन में अहिल्याबाई होल्कर की याद में किया गया कार्यक्रम, प्रदेश मंत्री ने किया शुभारंभ

गाज़ीपुर सैदपुर पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत नगर के कौशिक उपवन मैरेज हाल में पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा की प्रदेश मंत्री मीना चौबे ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने सनातन धर्म के लिए उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। आज के समाज में उनकी विचारों की प्रासंगिकता और बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि सनातन के मान सम्मान के लिए हम सभी को एकजुट रहना होगा। इस मौके पर जिपं अध्यक्ष सपना सिंह, चेयरमैन सुशीला सोनकर, प्रतिनिधि सुभाष सोनकर, अमन सोनकर, भोनू सोनकर, रामतेज पांडेय, विजय यादव, संतोष चौहान आदि रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय व संचालन दयाशंकर पांडेय ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments