गाजीपुर जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने पुलिस लाइन स्थित आरटीसी (रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर) परिसर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान यहां प्रशिक्षण लेने के लिए आए रिक्रूट आरक्षियों की सुविधाओं का जायजा लिया। उनको मिलने वाली सुविधाओं के बाबत एसपी ने बैरक, मेस, वॉशरूम, विद्यालय सहित पुलिस हॉस्पिटल का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता, पेयजल व्यवस्था तथा स्वास्थ्य सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रशिक्षणरत आरक्षियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान दिया जाए। कहा कि अनुशासित और समर्थ पुलिस बल के निर्माण की नींव ही प्रशिक्षण है, अतः इसकी गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर एसपी ग्रामीण, सीओ लाइन, प्रतिसार निरीक्षक आदि रहे।
मंगलवार, 20 मई 2025
Home
/
जनपद
/
पुलिस लाइन में अंडर ट्रेनिंग कांस्टेबलों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लेने पहुंचे एसपी, दिया सख्त निर्देश
पुलिस लाइन में अंडर ट्रेनिंग कांस्टेबलों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लेने पहुंचे एसपी, दिया सख्त निर्देश

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments