Breaking

शनिवार, 17 मई 2025

तपती गर्मी में बहादुरगंज के लोगों ने पेश की इंसानियत की मिसाल नमाजियों और राहगीरों को पिलाया शर्बत

तपती गर्मी में बहादुरगंज के लोगों ने पेश की इंसानियत की मिसाल नमाजियों और राहगीरों को पिलाया शर्बत

प्रयागराज भीषण गर्मी के प्रकोप से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है, वहीं बहादुरगंज के लोगों ने शुक्रवार को साबुन गढ़ मस्जिद से जुमे की नमाज के बाद एक सराहनीय पहल की। नमाज पढ़कर निकल रहे नमाजियों और राहगीरों को तपती धूप में राहत पहुंचाने के लिए स्थानीय लोगों ने ठंडे शर्बत की व्यवस्था की।दोपहर की चिलचिलाती धूप में जब नमाजी मस्जिद से बाहर निकल रहे थे, तो बहादुरगंज के उत्साही युवाओं और बुजुर्गों ने उन्हें रोककर ठंडा शर्बत पिलाया। इस दौरान राहगीरों को भी शर्बत पिलाकर गर्मी से राहत दिलाई गई। लोगों ने इस पहल की जमकर सराहना की।
शर्बत पीकर नमाजियों और राहगीरों के चेहरे पर सुकून दिखा। कई लोगों ने इस नेक काम के लिए आयोजकों का शुक्रिया अदा किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस भीषण गर्मी में हर किसी को राहत पहुंचाने का यह एक छोटा सा प्रयास है। उन्होंने आगे भी इस तरह के सेवा कार्य जारी रखने की बात कही।बहादुरगंज के लोगों द्वारा किया गया यह कार्य निश्चित रूप से समाज में भाईचारे और सद्भाव की भावना को मजबूत करता है। तपती गर्मी में ठंडे शर्बत की यह पहल न केवल लोगों को राहत पहुंचाती है, बल्कि इंसानियत का भी एक सुंदर उदाहरण पेश करती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments