Breaking

रविवार, 11 मई 2025

बूढ़ीपुर में मंडल रेल प्रबंधक के स्पेशल ट्रेन की टक्कर से दिव्यांग नाबालिग की मौत, प्लास्टिक बीनकर चलाता था परिवार

गाज़ीपुर खानपुर थानाक्षेत्र के बूढ़ीपुर गांव में शनिवार की सुबह पैरों से दिव्यांग नाबालिग की डीआरएम के स्पेशल ट्रेन की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गजाधरपुर गांव निवासी सूर्यभान के घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब है। जिसके चलते उनका 15 वर्षीय दिव्यांग बेटा राजन क्षेत्र में प्लास्टिक बीनता था और उन्हें बेचकर परिवार के गुजर बसर में पिता का सहयोग करता था। शनिवार की सुबह करीब 9 बजे वाराणसी के डीआरएम अपने स्पेशल ट्रेन के सैलून से छपरा जा रहे थे। इस बीच राजन रेलवे लाइन किनारे यात्रियों द्वारा फेंके गए प्लास्टिक के बोतलों को बीनता हुआ बूढ़ीपुर गांव तक पहुंच गया। तभी अचानक डीआरएम की स्पेशल ट्रेन आ गई और दिव्यांग होने के चलते वो अचानक से पटरी से नहीं हट सका और धक्का लगने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों को पता चला तो वो भागे-भागे मौके पर गए। मृतक 3 भाई व 1 बहन में सबसे बड़ा था। इसी के चलते वो अपनी जिम्मेदारी समझते हुए काम में सहयोग करता था। घटना के बाद मां कुसुम सहित सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments