गाजीपुर थानाक्षेत्र के बुजुर्गा कोटवां में बीते दिनों दोनों आंखों से अंधे साधु की हत्या का पुलिस ने हैरान कर देने व संबंधों को तार-तार कर देने वाला खौफनाक खुलासा किया है। दोनों आंखें से अंधे साधु की बेहद नृशंसता से गला रेतकर हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही सगे भाई व सगे भतीजे ने जमीन के लालच में की थी। हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दोनों हैवानों को बुजुर्गा तिराहा से गिरफ्तार कर उनके पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया। गांव निवासी नगीना यादव दोनों आंखों से अंधा था, इसलिए वो साधु बन गया था और गांव के मंदिर पर अपनी मां के साथ ही रहता था। बीते दिनों उसकी मां की मौत हो गई थी तो वो अकेला ही रहता था। इसके बाद गांव के किसी भी व्यक्ति के घर के बाहर सो जाता था। गांव के लोग उसे खाना भी खिला देते थे। इस बीच बीते 5 मई की रात में वो गांव स्थित एक आटा चक्की के बाहर सो रहा था। इस बीच रात में उसकी गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। सुबह जब उसकी लाश दिखी तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने तफ्तीश की तो पूरी कहानी सामने आ गई। जिसके पता चला कि उसकी हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मृतक सगे भाई वकील यादव पुत्र स्व. जगरनाथ यादव ने अपने सगे बेटे संदीप यादव के साथ पुश्तैनी जमीन पर अपना कब्जा बनाए रखने के लिए की थी। पूछताछ में हत्यारों ने बताया कि उसके भाई नगीना यादव के पास भी पुश्तैनी जमीन थी। ऐसे में उसकी मौत के बाद उसके हिस्से की जमीन भी उसके इकलौते वारिस के रूप में जिंदा बचे उसके भाई वकील को मिल जाती। इसी के चलते उसने अपने बेटे के साथ मिलकर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया। इस बाबत कोतवाल ने बताया कि हत्यारोपी वकील यादव पहले से ही अपराधी है और उसके खिलाफ 2019 से अब तक कुल 3 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।
रविवार, 11 मई 2025
Home
/
जनपद
/
किसी और ने नहीं बल्कि सगे भाई व भतीजे ने की थी दोनों आंखों के अंधे साधु की बेरहमी से हत्या, भाई के हिस्से की जमीन बना हत्या का कारण
किसी और ने नहीं बल्कि सगे भाई व भतीजे ने की थी दोनों आंखों के अंधे साधु की बेरहमी से हत्या, भाई के हिस्से की जमीन बना हत्या का कारण

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments