मध्य दिल्ली के नबी करीम स्थित आराकशा रोड स्थित एक होटल में महिला के साथ आए एक युवक की रात संदिग्ध हालत में मौत हो गई। युवकी की शिनाख्त सचिन सागर (40) के रूप में हुई है। रात होटल का स्टाफ कमरे में पहुंचा तो सचिन बिस्तर पर मृत पड़ा था। पुलिस को कमरे से सेक्सवर्धक दवाएं मिली हैं। आशंका है कि दवाओं के ओवरडोज से उसकी जान गई है।मध्य जिला के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सचिन अपने परिवार के साथ रोशनआरा रोड, सब्जी मंडी इलाके में रहता था। इनका अपना कारोबार है। बुधवार दोपहर करीब 12:15 बजे सचिन 26 वर्षीय महिला मित्र के साथ नबी करीम स्थित होटल पहुंचा था। रात 9 बजे तक के लिए कमरा बुक कराया। इस बीच शाम करीब 5.00 बजे महिला मित्र होटल से चली गई। उसने स्टाफ से कहा कि वह कुछ सामान लेने जा रही है लेकिन वह लौटी नहीं। रात करीब 9.30 बजे होटल स्टाफ कमरे में पहुंचा तो कोई जवाब नहीं आया। दरवाजे की कुंडी खुली थी। स्टाफ अंदर पहुंचा तो बिस्तर पर कंबल ओढ़े सचिन लेटा था। उठाने पर भी नहीं उठा तो नब्ज देखने पर पता चला कि इसकी मौत हो गई है। होटल के मैनेजर मुंतजर आलम ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बाकी पोस्टमार्टम में मौत की सही वजहों का खुलासा हो जाएगा। पुलिस ने सचिन के साथ आई महिला मित्र की पहचान कर ली है। उससे संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।
शुक्रवार, 30 मई 2025
गर्लफ्रेंड संग होटल में आए युवक की मौत कमरे से मिलीं कामोत्तेजक दवाएं

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रदेश
Tags:
प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments