प्रयागराज मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय में एक नए प्राइवेट वार्ड का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख अधीक्षक श्री सुमन कुमार चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने नए वार्ड का विधिवत उद्घाटन किया।
उद्घाटन समारोह में चिकित्सालय के कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए, जिनमें पूर्व अधीक्षक माया देवी, डॉ रामचंद्र, डॉ सविता सिंह, डॉ अरुण शर्मा, डॉ बी के सिंह, डॉ जुबेर अहमद, डॉ दीपेश अग्रवाल, डॉ सुरेश मौर्य और डॉ के के मिश्रा प्रमुख रहे।नए प्राइवेट वार्ड की इंचार्ज ब्रिज लता और नर्सिंग इंचार्ज सुभा सिंह ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर ज्ञानेंद्र पांडे और स्टोर इंचार्ज अवधेश बाबू भी मौजूद थे।कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री सुजीत कन्नौजिया ने भी इस पहल की सराहना की। राजनीतिक क्षेत्र से कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश प्रसाद, मंत्री प्रमोद मौर्या, राजेश राय और सुकेश कुमार भी समारोह में उपस्थित रहे।
प्रमुख अधीक्षक श्री सुमन कुमार चौधरी ने इस नए वार्ड को चिकित्सालय की सुविधाओं में एक महत्वपूर्ण वृद्धि बताया। उन्होंने कहा कि यह वार्ड मरीजों को बेहतर और अधिक आरामदायक वातावरण प्रदान करेगा। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।इस उद्घाटन समारोह में चिकित्सालय के अन्य कर्मचारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। नए प्राइवेट वार्ड के शुरू होने से मरीजों को अब बेहतर निजी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments