Breaking

शुक्रवार, 2 मई 2025

प्रयागराज : कड़ी धूप में ट्रैफिक सिग्नल पे जनता को मिलेगी राहत

प्रयागराज सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल एवं आदर्श व्यापार मंडल द्वारा आज डीसीपी यातायात नीरज कुमार पांडे तथा एसीपी यातायात कुलदीप सिंह को ज्ञापन दिया गया । अध्यक्ष नीरज जायसवाल ने कहा कि भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए जनपद के कुछ प्रमुख चौराहे जिन पर ट्रैफिक का आवागमन भी ज्यादा है लाल बत्ती की समय सीमा 120 सेकंड है जिस कारण दो पहिया वाहनों से चलने वालों के लिए अत्यंत कष्टकारी है। स्वाती निरखी ने कहा हिंदू हॉस्टल चौराहे तथा म्योंहॉल चौराहे पर स्कूल छूटने का समय है दोपहर में यह बच्चे साइकिल तथा ट्राली से जाते हैं वह भी चौराहे पर कड़ी धूप में खड़े रहने को मजबूर है जो अनौचित्य पूर्ण है । पार्षद पंकज जयसवाल ने कहा कि मेडिकल चौराहे पर मरीज़ तथा उनके तीमारदारों के लिए यह स्थिति कष्टकारी है । डीसीपी नीरज कुमार पांडे एसीपी कुलदीप सिंह को आदेश किया कि तत्काल उचित कार्यवाही किया जाए जिसके पश्चात डीपी कुलदीप सिंह ने व्यापार मंडल के सदस्यों के आग्रह पर जनपद के प्रमुख चौराहों पर पीली बत्ती का आदेश कर दिया । व्यापार मंडल की इस पहल पर आम जनमानस को अत्यधिक राहत मिलेगी । ज्ञापन देने हेतु महामंत्री पवन जी श्रीवास्तव उपाध्यक्ष अभिषेक सक्सेना , अनिल गुप्ता आशुतोष सिंह ऋषभ सिंह शिवम देवव्रत ऋतुराज आदि उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments