राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक पाक जासूस पकड़ा गया है। जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ नहरी इलाके में दो दिन पहले पाक जासूस पठान खान को गिरफ्तार किया गया है। पठान खान के विरूद्ध आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ है।40 वर्षीय पठान खान जैसलमेर में चांधन गांव की करमों की ढ़ाणी निवासी है। उसका नहरी इलाके में जीरो आरडी पर खेत है, वहीं से उसको गिरफ्तार किया गया है। खुफिया एजेसियों को उसके मोबाइल पर पिछले कई दिनों से लगातार फोन आने पर शक हुआ।खुफिया एजेंसियों ने पठान खान पर निगरानी रखना शुरू किया। दो दिन पहले रात तीन बजे पठान खान को गिरफ्तार किया गया। गुरूवार को पठान खान को जैसलमेर से जयपुर लाया गया,यहां पूछताछ की जा रही है। पठान खान ने मोबाइल का डाटा डिलीट कर दिया था, जिसे रिकवर किया जा रहा है।
शुक्रवार, 2 मई 2025
राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक पाक जासूस पकड़ा गया

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रदेश
Tags:
प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments