Breaking

शुक्रवार, 2 मई 2025

राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक पाक जासूस पकड़ा गया

 राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक पाक जासूस पकड़ा गया है। जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ नहरी इलाके में दो दिन पहले पाक जासूस पठान खान को गिरफ्तार किया गया है। पठान खान के विरूद्ध आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ है।40 वर्षीय पठान खान जैसलमेर में चांधन गांव की करमों की ढ़ाणी निवासी है। उसका नहरी इलाके में जीरो आरडी पर खेत है, वहीं से उसको गिरफ्तार किया गया है। खुफिया एजेसियों को उसके मोबाइल पर पिछले कई दिनों से लगातार फोन आने पर शक हुआ।खुफिया एजेंसियों ने पठान खान पर निगरानी रखना शुरू किया। दो दिन पहले रात तीन बजे पठान खान को गिरफ्तार किया गया। गुरूवार को पठान खान को जैसलमेर से जयपुर लाया गया,यहां पूछताछ की जा रही है। पठान खान ने मोबाइल का डाटा डिलीट कर दिया था, जिसे रिकवर किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments