गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर खीरी। जिस धरती पर शिक्षा और सेवा एक साथ पग बढ़ाएं, वहाँ विकास की नई परिभाषाएँ जन्म लेती हैं। ऐसी ही एक प्रेरणादायी पहल आज जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, गोला गोकर्णनाथ में साकार हुई, जहाँ लायंस क्लब लखीमपुर उपकार एवं लायंस क्लब गोला गोकर्णनाथ के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में नेत्र, दंत एवं सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण की सेवाएं प्रदान की गईं। लायन डॉ. रितिका सक्सेना, डॉ. रवि कुमार सिंह और डॉ. गीतांजलि सिंह जैसे अनुभवी चिकित्सकों ने न केवल 550 से अधिक विद्यार्थियों, बल्कि उनके अभिभावकों का भी परीक्षण कर यह सिद्ध कर दिया कि चिकित्सा केवल पेशा नहीं, बल्कि सेवा का सर्वोच्च माध्यम है। विद्यालय परिसर आज केवल पाठ्य पुस्तकों का केंद्र नहीं रहा, बल्कि मानवता, सेवा और करुणा का जीवंत मंच बन गया।
छोटे-छोटे बच्चों की आँखों में आश्चर्य, अभिभावकों के चेहरों पर संतोष और विद्यालय परिवार के हृदयों में गौरव की भावना स्पष्ट झलक रही थी।
इस पुनीत अवसर पर सेवा के कर्मयोगी दीपक हालान, रोहित अग्रवाल, लायन डॉ. आशुतोष गुप्ता (अध्यक्ष, लायंस क्लब गोला), लायन शैलेन्द्र प्रताप सिंह (अध्यक्ष, लायंस क्लब उपकार), लायन राज कुमार सक्सेना (कोषाध्यक्ष), लायन ललित विश्वास, लायन नीरज गर्ग, विमल गुप्ता, कपिल पुरवार, सिमर दीप सिंह, जसदीप सिंह, लायन राजेश पांडेय समेत अनेकों गणमान्यजन उपस्थित रहे। विद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारी, विद्यार्थी एवं उनके परिजन सभी ने इस आयोजन को एक उत्सव का रूप प्रदान किया। यह आयोजन केवल एक चिकित्सा शिविर नहीं, बल्कि “स्वास्थ्य, सेवा और सामाजिक समर्पण” का जीवंत उदाहरण था। कुलमिलाकर यह दिन गवाह रहा उस सामाजिक चेतना का, जहाँ सेवा भावना ने संस्कारों का रूप लिया, और बच्चों की मुस्कान ने भविष्य के उजाले की घोषणा कर दी।वजहाँ सेवा है, वहीं सच्चा राष्ट्र निर्माण है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments