1.58 लाख रु बकाया के बावजूद नए नाम से जारी हुआ कनेक्शन, बिजली विभाग की बड़ा झोल आई सामने.
बिहार पटना मनियारी बिजली विभाग में लापरवाही की एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने विभागीय प्रक्रियाओं और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह मामला मुजफ्फरपुर जिले के पंचायत रतनौली, वार्ड संख्या 05, टोला मीठेपुर का है, जहां एक ही पते पर पुराने कनेक्शन पर भारी बकाया होने के बावजूद नए नाम से एक और बिजली कनेक्शन निर्गत कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मो. अदुद (मृतक), पिता मो. युसुफ, उपभोक्ता संख्या 12040153684 के नाम से पहले से एक बिजली कनेक्शन मौजूद था, जिस पर ₹1,58,892 की बकाया राशि दर्ज है।इसके बावजूद 15 मई 2025 को बिजली विभाग, मनियारी प्रशाखा के विद्युत कनीय अभियंता विशाल कुमार द्वारा मो. अदुद के पोते मो. गुलाम सर्वर (उपभोक्ता संख्या 120411711318) के नाम पर उसी पते पर नया बिजली कनेक्शन निर्गत कर दिया गया, और अब नियमित रूप से बिजली आपूर्ति भी की जा रही है।स्थानीय लोगों का आरोप है कि विभागीय नियमों को नजरअंदाज करते हुए 'सुविधा शुल्क' के आधार पर यह कनेक्शन जारी किया गया है। वहीं दूसरी ओर, आम उपभोक्ताओं को नियमों का हवाला देकर बार-बार टाल दिया जाता है। कभी दस्तावेज़ त्रुटि, तो कभी 'फोन नहीं उठाने' जैसे बहानों से आवेदन खारिज कर दिया जाता है।इस मामले में टोला मीठेपुर निवासी अब्दुल मावुद (पिता - मो. दाउद) ने 27 मई 2025 को विद्युत सहायक अभियंता, पश्चिमी, मुजफ्फरपुर को एक आवेदन देकर इस घोटाले की जांच की मांग की है। अपने आवेदन में उन्होंने लिखा है:
मो. अदुद (मृतक), उपभोक्ता संख्या 12040153684 के नाम से ₹1,58,892 की बकाया राशि लंबित है। इसके बावजूद, उसी पते पर मो. गुलाम सर्वर के नाम पर अवैध रूप से नया कनेक्शन निर्गत किया गया है। कृपया इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित जांच और कार्रवाई की जाए।अब्दुल मावुद ने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक पुराने बकाए का निपटारा नहीं होता, तब तक उसी परिसर में नया कनेक्शन जारी करना पूरी तरह से नियमों के खिलाफ है।रतनौली टोला मीठेपुर के दर्जनों उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग की इस कार्यप्रणाली पर आक्रोश व्यक्त करते हुए उच्च स्तरीय जांच और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।यह मामला न केवल विभागीय अनियमितता को उजागर करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि सुविधा शुल्क के दम पर नियमों की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं, जिससे आम उपभोक्ताओं का भरोसा बुरी तरह टूट रहा है।
इस पूरे मामले को लेकर जब सहायक विद्युत अभियंता (पश्चिमी) श्री सत्यपाल सिंह से संपर्क करने के लिए कई बार कॉल किया गया, तो उन्होंने फोन उठाना भी उचित नहीं समझा। वहीं, मनियारी प्रशाखा के विद्युत कनीय अभियंता से जब इस संदर्भ में पूछताछ की गई, तो उन्होंने केवल इतना कहकर पल्ला झाड़ लिया कि "मामले की जांच की जाएगी।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments