• आगामी गतिविधियों एवं योजनाओं पर हुई चर्चा
मार्च अप्रैल में ही तपते दिन रातों, पूर्व में रोपित किए गए पौधों की देखभाल, पिछले दिनों पौधों एवं ट्री गार्ड्स के साथ हुई घटनाओं पर नियंत्रण तथा निकट भविष्य में फिर से धरा को सजाने इसे हरा भरा बनाने के उद्देश्य से संपन्न हुई पर्यावरण मित्र समूह कोर कमेटी की बैठक में आगामी गतिविधियों एवं योजनाओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर अतिथि एवं सदस्यों को आतिथ्य द्वारा घरेलू पौध भी प्रदान कर समूह के ध्येय को आगे बढ़ाया गया।
कचहरी रोड स्थित नागर भवन में संपन्न हुई पर्यावरण मित्र समूह कोर कमेटी की बैठक का शुभारंभ समूह की मातृ शक्तियों को हाल ही में मिले सम्मान के प्रति शुभेच्छा देने के साथ किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से मधुलिका त्रिपाठी, मयूरी नागर एवं अनुश्री गुप्ता सहित अतिथि के रूप में उपस्थित तृप्ति अवस्थी को प्रशस्ति प्रदान की गई। पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी, पर्यावरण मित्र समूह द्वारा रोपित किए गए पौधों, ट्री गार्ड्स आदि को पहुंचाए गए नुकसान के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए कोर कमेटी सदस्यों ने निर्णय लिया कि इस संदर्भ में विशेष प्रयास करने होंगे।
🔘 काव्य कलिका
इस क्रम में कोर कमेटी द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगाए गए पौधों की सुरक्षा एवं देखभाल हित और भी ज्यादा प्रयास करने, कमजोर अथवा धीमे चल रहे पौधों पर विशेष ध्यान देने, आगामी सीजन में रोपित किए जाने हेतु पौधों का चयन करने तथा जिन स्थानों पर अब ट्री गार्ड्स की आवश्यकता नहीं हो से ट्री गार्ड्स लेकर अन्यत्र शिफ्ट करने आदि का सर्वसम्मत निर्णय लिया गया। यही नहीं पर्यावरण मित्र समूह के "एक पौधा-एक पुरोधा" सूत्र को यथा ध्येय फलीभूत करने के लिए पुनः विशेष प्रयास कर पौधों की देखभाल सुनिश्चित करने पर भी चर्चा की गई।बैठक का आतिथ्य कर रही मयूरी नागर द्वारा कोर कमेटी सदस्यों एवं अतिथि तृप्ति अवस्थी को स्मृति स्वरूप घरेलू पौधे प्रदान किए गए।
इस अवसर पर पर्यावरण मित्र समूह कोर कमेटी के संयोजक विशाल सेठ, मीडिया प्रभारी राम मोहन गुप्त, संजय गुप्ता, मयूरी नागर, अनुश्री गुप्ता, मधुलिका त्रिपाठी, सुमन श्रीवास्तव, सीमा गुप्ता, पूजा सिंह सहित डा मनाली सिंह एवं उर्वशी नागर उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments