Breaking

बुधवार, 30 अप्रैल 2025

Lmp. लायंस उपकार नेत्र चिकित्सालय में आयोजित होगा दो दिवसीय निःशुल्क विशाल दिव्यांग शिविर

● दिव्यांगजनों की सेवा में समर्पित लायंस क्लब लखीमपुर खीरी का प्रेरणादायी प्रयास

लखीमपुर खीरी। सेवा, करुणा और सशक्तिकरण की त्रिवेणी को साकार करता हुआ लायंस क्लब लखीमपुर खीरी एक बार फिर समाज के उन चेहरों पर मुस्कान लाने जा रहा है, जिनके जीवन में चुनौतियाँ स्थायी रूप से उपस्थित रही हैं। लायंस उपकार नेत्र चिकित्सालय में आगामी दो दिवसीय निःशुल्क विशाल दिव्यांग शिविर का आयोजन कल से प्रारंभ हो रहा है, जो न केवल सहानुभूति का प्रतीक है, बल्कि संकल्प की सजीव अभिव्यक्ति भी है।

भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत समेकित क्षेत्रीय केंद्र (दिव्यांगजन), लखनऊ के सहयोग से आयोजित इस शिविर में व्हीलचेयर, ट्राईसाइकिल, कैलिपर्स, बैशाखी, कृत्रिम हाथ-पैर, दृष्टिहीनों के लिए स्टिक, श्रवण यंत्र आदि सहायक उपकरण पूर्णतः निःशुल्क वितरित किए जाएंगे। यह शिविर उन दिव्यांगजनों के लिए नवजीवन का द्वार खोल सकता है, जो संसाधनों के अभाव में अपनी क्षमताओं को समाज के सामने लाने में असमर्थ रहे हैं। 

इस पुनीत प्रयास को सफल बनाने के लिए लायंस क्लब लखीमपुर खीरी के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. रूपक टण्डन, कोषाध्यक्ष राजकुमार सक्सेना, सचिव मीतिका गर्ग, लायंस उपकार नेत्र चिकित्सालय के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार तोलानी, सचिव-प्रबंधक डॉ. राजवीर सिंह, कार्यक्रम संयोजक व पूर्व अध्यक्ष एच. एस. पहवा, रीजन चेयरपर्सन आकाश गर्ग, तथा मंडल समन्वयक अनीता गुप्ता समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं। 

लायंस उपकार नेत्र चिकित्सालय के सचिव व प्रबंधक डॉ. राजवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में लाभ लेने के इच्छुक दिव्यांगजन को आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, ऐसी हालिया फोटो जिसमें दिव्यांगता स्पष्ट हो, तथा सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित आय प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा. यह शिविर न केवल उपकरणों का वितरण है, बल्कि यह आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान की पूंजी है, जो जीवन को नई दिशा दे सकती है। आइए, समाज के इस महायज्ञ में सहभागी बनें और उस दीप की लौ बनें, जो किसी के अंधेरे जीवन में प्रकाश फैला सके।

                                   विज्ञापन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments