Breaking

बुधवार, 16 अप्रैल 2025

Lmp. लायन्स क्लब का अन्तर्राष्ट्रीय मैत्री विनिमय कार्यक्रम सम्पन्न

लखीमपुर। विगत सात वर्षों से लायन्स क्लब लखीमपुर खीरी उपकार (भारत) और लायन्स क्लब आफ धनगढ़ी ग्रीन सिटी (नेपाल) के साथ अनवरत चल रहे मैत्री विनिमय कार्यक्रम (क्लब ट्यूनिंग प्रोग्राम) लखीमपुर के होटल सुरभि में सम्पन्न हुआ।

 ज्ञातव्य है कि वर्ष 2018 में लायन्स क्लब लखीमपुर उपकार के तत्कालीन अध्यक्ष आर्येन्द्र पाल सिंह व लायन्स क्लब आफ धनगढ़ी ग्रीन सिटी के ट्यूनिंग कोआर्डिनेटर देवराज ओझा ने इस कार्यक्रम को प्रारम्भ किया, जो बदस्तूर वर्तमान अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने भी जारी रखा। इस वर्ष नेपाल के दो क्लबों धनगढ़ी ग्रीन सिटी व धनगढ़ी स्टार ने इस कार्यक्रम में सहभागिता की।

 इस कार्यक्रम के साथ चार्टर सदस्यों और क्लब के पूर्वाध्यक्षों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट 325एन (नेपाल) के डिस्ट्रिक्ट एडवाइजर डॉ० हेम राज पन्त रहे। कार्यक्रम क्लब अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता व कोआर्डिनेटर आर्येन्द्र पाल सिंह के कुशल संचालन में सम्पादित हुआ। 

सर्वप्रथम क्लब चार्टर अशोक गुप्ता, डॉ० के० के० मिश्रा, डॉ० जे० एन० सेठ, पूर्वाध्यक्ष विशाल सेठ, डॉ0 राजवीर सिंह, एड0 आर्येन्द्र पाल सिंह, एच० एस० पाहवा, डॉ० रूपक टण्डन, राममोहन गुप्ता को वर्तमान अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। इसके पश्चात धनगढ़ी ग्रीन सिटी के अध्यक्ष पदम विक्रम सिंह, धनगढ़ी स्टार के अध्यक्ष प्रजापति जोशी (प्रकाश) ने अपने विचार साझा किये और उपकार क्लब के सदस्यों को सम्मानित किया। उपकार क्लब द्वारा भी अपने सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। इसी क्रम में नेपाल के प्रतिनिधि मण्डल को देवकली तीर्थ का भ्रमण भी कराया गया।

 कार्यक्रम में धनगढ़ी के क्लब अध्यक्षों के अतिरिक्त कोआर्डिनेटर देवराज ओझा, कैलाश प्रसाद दाहाल, गोविन्दा खातीबाड़ा, मनोज खड़का, रोशन श्रेष्ठ, सुशील अग्रवाल, श्याम, आर्यन, राबिन के अतिरिक्त उपकार क्लब से राजकुमार सक्सेना, अमर सिंह, कुलदीप गुप्ता, राजशेखर, शिशिर अवस्थी, मो०अमीन, अखिलेश सिंह, मानवेन्द्र सिंह,  जितेन्द्र कुमार सिंह, प्रसून टण्डन, अमित सिंह, मनीष बरनवाल, रचना सिंह, अर्चना सिंह, कमल पाहवा,शिखा टंडन, आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments