● अनुपस्थित कर्मचारियों पर गिरी गाज : सीडीओ ने काटा एक दिन का वेतन, थमाया नोटिस
लखीमपुर खीरी, 22 अप्रैल। विकास भवन में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब सीडीओ अभिषेक कुमार ने औचक निरीक्षण किया। बिना पूर्व सूचना पहुंचे सीडीओ ने विभिन्न विभागों की उपस्थिति पंजिका, कार्यालय की व्यवस्था, सफाई और जनसुनवाई प्रणाली की बारीकी से जांच की। जैसे ही सीडीओ ने उपस्थिति रजिस्टर पलटना शुरू किया, कई विभागों के कर्मचारियों की गैरहाजिरी उजागर हो गई। साफ-सफाई से लेकर जनसुनवाई तक की व्यवस्था की पड़ताल करते हुए सीडीओ ने यह साफ कर दिया कि अब काम में कोताही और देरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी।
निरीक्षण के दौरान कई विभागों के कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। अर्थ एवं संख्याधिकारी विभाग के चार, लघु सिंचाई 03, सहकारिता और समाज कल्याण विभागों के दो-दो, पशुपालन विभाग के पांच, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के तीन तथा पंचायती राज विभाग का एक कर्मचारी मौके पर नहीं मिला। इस पर सीडीओ ने गहरी नाराजगी जताते हुए सभी अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है, साथ ही उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश भी दिए हैं।
सीडीओ अभिषेक कुमार ने साफ शब्दों में कहा कि कार्यालय में समय की पाबंदी अनिवार्य है। अब किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारी, कर्मचारियों को सुबह समय पर उपस्थित रहने, रोजाना 10 से 12 बजे तक जनसुनवाई सुनिश्चित करने और सहकारिता विभाग में एडीसीओ की उपस्थिति के लिए रोस्टर तय करने के निर्देश दिए। साथ ही, अवकाश संबंधित आवेदन सुबह 10 बजे तक पंजिका में दर्ज कराना अनिवार्य किया गया है।
निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित कर्मचारियों की सूची भी लंबी रही। सीडीओ ने निरीक्षण के दौरान डीपीआरओ दफ्तर से सहायक लेखाकार बीएल राना, पशुपालन दफ्तर के वरिष्ठ सहायक अंकुर, कनिष्क सहायक अमित कुमार वर्मा, रवि कुमार, राहुल सिंह, रजत प्रताप सिंह, सहकारिता दफ्तर में वरिष्ठ सहायक भगवानदास राना,सहयोगी साधना सिंह, ग्रामीण अभियंत्रण दफ्तर से आशुलिपिक हरद्वारी लाल, वरिष्ठ सहायक समीर शरण सिंह, अमित कुमार कश्यप, समाज कल्याण दफ्तर से वरिष्ठ सहायक भूपराम राना, पर्यवेक्षक विकास गुप्ता, डीएसटीओ दफ्तर से श्रीमती नीति शर्मा, डा. मंजू दीक्षित, अरविन्द, डा. उदय सिंह, लघु सिंचाई दफ्तर से सहायक अभियंता श्याम सुंदर यादव, वरिष्ठ सहायक श्रीमती सुनीता, कनिष्ठ सहायक अजय कुमार अनुपस्थित पाए गए।
● निरीक्षण के बाद माहौल गर्म:
सीडीओ की छापामार कार्रवाई से विकास भवन में हलचल है। साफ संदेश है कि अब काम में लापरवाही नहीं चलेगी। अफसरों और कर्मचारियों को जिम्मेदारी के साथ काम करना होगा, वरना जवाबदेही तय होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments