प्रयागराज कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को किन्नर समाज ने यहां सिविल लाइंस के सुभाष चौराहे पर आतंकवाद का पुतला दहन किया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहीं कौशल्यानंद गिरि ने कहा, “कल की इस घटना को लेकर पूरा किन्नर समाज बहुत आक्रोशित है। इसलिए हम सभी ने यहां आतंकवाद का पुतला फूंका है। बहुत से लोग कहते हैं कि आतंकवादी का कोई जाति धर्म नहीं होता।अगर ऐसा है तो आतंकियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों को क्यों मारा?” उन्होंने कहा, “इस आतंकी घटना में हमारे हिंदू भाई मारे गए, इसको लेकर हम बहुत आक्रोशित हैं। जब तक यह पाकिस्तान रहेगा, हमारे हिंदू भाई मारे जाते रहेंगे। मेरा (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी जी से यही अनुरोध है कि आतंकवादियों को पाल रहे पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए।”किन्नर समाज से बड़ी संख्या में लोगों ने आतंकवाद का पुतला फूंकने के साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवादी मुर्दाबाद के नारे लगाए।
गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध पर उतरे लोग, किन्नर समाज ने आतंकवाद का पुतला फूंका

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments