बीजेपी के सेंसर बोर्ड ने फुले फिल्म का नहीं बल्कि महात्मा फुले की परिकल्पना पर पर्दा डाला है - सर्वेश यादव
प्रयागराज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिविललाइंस के पत्थर गिरिजाघर स्थल पर बीजेपी की संकुचित,समतावादी समाज विरोधी मानसिकता का विरोध किया तथा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर सरकार को चेताया । जिला अध्यक्ष सर्वेश यादव ने कहा भारत अपने आदर्शों एवं मूल्यों से समझौता नहीं करेगा महात्मा ज्योतिबा राव फुले और माता सावित्री बाई फुले ने अपना पूरा जीवन समतावादी, छुआछूत मुक्त समाज की स्थापना में लगा दिया ऐसे में उनके जीवन संघर्षों पर बनी एक प्रेरणादायक फिल्म से घबराकर केंद्र में बैठी तानाशाह मोदी सरकार के इशारे पर मोदी सेंसर बोर्ड ने फिल्म को चलने की अनुमति न देकर जो घृणित कार्य किया है उसका खामियाजा उसको भुगतना होगा जिलाध्यक्ष सर्वेश यादव ने यह बताते बताते हुए कहा कि फुले फिल्म उनके विचारों की झांकी है जिसे हरेक भारतवासी को देखना समझना चाहिए अगर यह फिल्म रिलीज नहीं हुई तो आम आदमी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता और नेता जेल भरो आंदोलन के लिए बाध्य होगा। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सर्वेश यादव, अरुण कुशवाहा, जिला महासचिव सौरभ सिंह, नीतू कनौजिया, रेखा प्रजापति, बसंत लाल बागी, मनोज निषाद, कप्तान पटेल, रितेश सिंह, अरुण अरुण बिंद, विजय यादव, हरेंद्र ठाकुर, शुभम केशरवानी, ई सी तिवारी,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments