ग्वालियर शहर के हजीरा इलाके में रहने वाली महिला इवेंट मैनेजर से सरफराज खान निवासी बिहार ने दुष्कर्म किया। वह महिला से मिलने के बहाने घर आया था। उसने महिला से शादी करने की बात कही। युवती गर्भवती होने पर छोड़कर भाग गया। युवती को अभी डेढ़ महीने की गर्भवती है।हजीरा थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। आरोपी की तलाश चल रही है। सरफराज हजीरा इलाके में ही किराये से रहता था। वह भी उसी इवेंट कंपनी में काम करता था, जिस कंपनी में युवती काम करती थी। दोनों के बीच दोस्ती हुई।सरफराज युवती के घर आने लगा। युवती अपने घर पर अकेली थी, तभी सरफराज घर आ गया। उसने युवती से दुष्कर्म किया। उसने कुछ फोटो भी खींच लिए। यह फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसने कई बार गलत काम किया। युवती गर्भवती हो गई, तो वह भाग गया। युवती ने अपने परिजनों को पूरी घटना बताई।
बुधवार, 30 अप्रैल 2025
सरफराज ने महिला इवेंट मैनेजर से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर छोड़कर भागा

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments