लखनऊ के इंदिरानगर क्षेत्र में परशुराम जयंती के अवसर पर मंगलवार को शोभायात्रा निकालने को लेकर विवाद हो गया। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की ओर से निकाली जा रही शोभायात्रा को पुलिस ने रोक दिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई।शोभायात्रा में शामिल महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में फरसा और भगवा ध्वज लेकर निकली थीं। यात्रा इंदिरानगर के मुंशी पुलिया से दारूलशफा तक जानी थी, जिसकी तैयारी कई दिनों से चल रही थी। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष राजेंद्र नाथ त्रिपाठी ने प्रशासन पर ब्राह्मण विरोधी रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि शांतिपूर्ण यात्रा की अनुमति नहीं दी गई और पुलिस ने इसका कारण भी स्पष्ट नहीं किए।यात्रा रोके जाने के दौरान इंदिरानगर एसीपी अंजनेय सिंह और महासभा अध्यक्ष के बीच लगभग एक घंटे तक बातचीत हुई, लेकिन बात नहीं बनी। महासभा के सदस्य शोभायात्रा निकालने पर अड़े रहे जिससे उनकी पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई।महासभा के लोगों का कहना है कि एक सप्ताह पहले शोभायात्रा की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन प्रशासन की ओर से अंतिम समय तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। इसी कारण से राजनीतिक नेताओं ने भी स्वयं को कार्यक्रम से अलग कर लिया। मालूम हो कि आयोजन में डिप्टी बृजेश पाठक, मंत्री दयाशंकर सिंह, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह आदि को आमंत्रित किए जाने की बात कही गई थी लेकिन अंतिम समय पर कोई भी विशिष्ट व्यक्ति नहीं पहुंचा।
बुधवार, 30 अप्रैल 2025
परशुराम जयंती पर शोभायात्रा विवाद, पुलिस ने रोकी यात्रा, कार्यकर्ताओं से झड़प

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments