गाज़ीपुर सादात जखनियां के सिद्धपीठ हथियाराम की शाखा हरिहरपुर कालीधाम में नवरात्रि में आयोजन हो रहे हैं। इस दौरान महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और हर धर्म के लोग यहां मिलजुल कर रहते हैं। कहा कि जिस तरह से देश के बड़े मंदिरों और मठों पर सरकार का अधिकार है, उसी तरह से वक्फ की संपत्तियों व मस्जिदों पर भी सरकार का अधिकार होना चाहिए। मंदिर, मठों, मस्जिद व गिरजाघरों आदि पूजा स्थल की चल-अचल संपत्तियों की रक्षा के लिए सरकार की शक्तियां व नियंत्रण जरुरी है। कहा कि वर्तमान समय में समाज और परिवार का ताना-बाना व संतुलन बिगड़ रहा है, ऐसे में रामचरित मानस और श्रीराम की महत्वपूर्ण भूमिका है। श्रीराम ने समाज के हर वर्गों को साथ लेकर असत्य पर विजय प्राप्त की थी। श्रीराम ने अपने आचरण में पुत्र, भाई, पति और पिता की जो अहम भूमिका बताई है, यह आज के समाज के लिए अनुकरणीय है। जिस घर में श्रीरामचरित मानस का पाठ होगा, उस घर में शांति और समृद्धि होगी। स्वामी भवानीनंदन ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को एक अलौकिक पुरुष बताया। कहा कि उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए हर संभव प्रयास किया है। कहा कि सिद्धपीठ बुढ़िया माई के मंदिर में मोहन भागवत की अगाध श्रद्धा और भक्ति है। सीएम योगी पर कहा कि योगी जी अगर देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो यह अच्छी बात होगी।
गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
Home
/
जनपद
/
सीएम योगी को भविष्य में देश का प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं महामंडलेश्वर भवानीनंदन यति, खुलकर कही ये बात
सीएम योगी को भविष्य में देश का प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं महामंडलेश्वर भवानीनंदन यति, खुलकर कही ये बात

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments