Breaking

रविवार, 6 अप्रैल 2025

प्रयागराज के बड़े हनुमान मंदिर में राम नवमी की भव्यता

प्रयागराज: बड़े हनुमान मंदिर में रामनवमी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। बड़े हनुमान जी का विशेष शृंगार हुआ, वहीं महंत बलबीर गिरि जी महाराज ने पूजन अर्चन किया। वहीं, बाघंबरी मठ में बागेश्वरी देवी का भी पूजन अर्चन किया गया। उनका फूलों से शृंगार हुआ।
चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि पर रविवार को बड़े हनुमान मंदिर में सुबह महंत बलबीर गिरि महाराज ने पूजन किया। इधर, बाघंबरी मठ में सुबह मां बागेश्वरी देवी की पूजा हुई। इसके बाद देवी स्वरूप कन्याओं के पांव पखारते हुए पूजन किया गया। इसके बाद कन्याओं को भोजन कराने के पश्चात दक्षिणा और उपहार देकर उन्हें विदा किया गया। मठ के प्रमुख महंत बलबीर गिरी जी महाराज ने बड़े हनुमान जी का अभिषेक किया। इसके बाद शृंगार और आरती की। महंत बलबीर गिरि ने बताया कि नवरात्रि की नवमी तिथि के अवसर पर मठ में विशेष पूजा अर्चना हुई। बड़े हनुमान जी से सभी भक्तों के लिए मंगल कामना की गई। प्रभु श्रीराम भक्तों पर कल्याण करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments