शिक्षा की नई सुबह: लखीमपुर में आकाश इंस्टीट्यूट का भव्य शुभारंभ
लखीमपुर, 20 अप्रैल 2025 (राममोहन गुप्त)। सपनों को पंख देने वाले संस्थानों की सूची में आज लखीमपुर ने एक गौरवशाली नाम जोड़ लिया। शिक्षा के आकाश में नक्षत्र बनकर चमकने वाला आकाश इंस्टीट्यूट अब लखीमपुर की धरती पर भी अपना प्रकाश फैला चुका है। यह केवल एक संस्थान का उद्घाटन नहीं, बल्कि हजारों प्रतिभाओं के भविष्य की रेखाओं को संवारने का संकल्प है।
रविवार की सुबह जब लखीमपुर की फिज़ाओं में उत्सव की खुशबू घुली, तब आकाश इंस्टिट्यूट की नई शाखा के द्वार विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की ओर खुल गए। दीपों की लौ में उम्मीदों की रोशनी थी, और हर चेहरे पर मुस्कान मानो शिक्षा के इस तीर्थस्थल में नवचेतना का जन्म हो रहा हो। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे वरिष्ठ पत्रकार मुकेश सिन्हा 'बाबाजी' और उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने जब दीप प्रज्वलित कर संस्थान का उद्घाटन किया, तो उस क्षण ने न केवल एक इमारत का आरंभ किया, बल्कि एक आंदोलन को दिशा दी। उन्होंने अपने प्रेरणास्पद शब्दों से युवाओं को यह भरोसा दिलाया कि “अगर इरादे बुलंद हों और मार्गदर्शन सशक्त, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं।” उद्घाटन समारोह में आकाश समूह के वरिष्ठ अधिकारी बी. एल. प्रसाद और हिमांशु शर्मा ने जब संस्थान की उपलब्धियाँ साझा कीं, तो लगा जैसे सफलता स्वयं यहां विद्यार्थियों का स्वागत करने को आतुर है। आलोक मिश्रा ने जानकारी दी कि मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसे कठिन प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के क्षेत्र में अग्रणी यह संस्थान अब लखीमपुर के छात्रों को भी वही गुणवत्ता और समर्पण प्रदान करेगा, जो वर्षों से इसकी पहचान रहा है। उत्सव में चार चाँद लगाए अनेक गणमान्य अतिथियों ने, जिनमें भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, बबिता रानी ड्रग इंस्पेक्टर, उमाशंकर मिश्रा, रजनीश गुप्ता प्रांत महामंत्री सेवा भारती, खीरी क्लब के सचिव आशीष गुप्ता, जिला अधिवक्ता संघ के महामंत्री राजीव पांडे, पूर्व अध्यक्ष अवधेश सिंह, नगर अध्यक्ष भाजपा देवदत्त चड्ढा, कुलभूषण सिंह, अरविंद गुप्ता, जसमीत सिंह अजमानी, रमेश अग्रवाल, शिवकुमार मिश्रा, कवि आशीष अनल, अनिल अमल, ला-मटीना के असद, दीपक पुरी और अन्य सम्मानीय नाम शामिल थे। आकाश इंस्टीट्यूट के शुभारंभ पर अभिषेक जी, विभाग प्रचारक, वासुदेव मौर्य, प्रभारी लखीमपुर भाजपा, लखीमपुर आकाश इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर विकास अग्रवाल, अनुराग जैन, अनुपम सिंह, अभय पुरी सहित स्थानीय ब्रांच हेड विकास सोमवंशी एवं विभिन्न फैकल्टी मेंबर ने अपनी सक्रिय उपस्थिति से उत्साहवर्धन किया।
उनकी शुभकामनाएं मानो उस आशीर्वाद की तरह थीं, जो किसी वृक्ष को फलने-फूलने से पहले मिलती हैं। कार्यक्रम का कुशल संचालन राम मोहन गुप्त ने किया, और आयोजन में स्थानीय अभिभावकों, विद्यार्थियों तथा शिक्षकों की सहभागिता ने यह सिद्ध कर दिया कि लखीमपुर अब शिक्षा के नए युग में प्रवेश कर चुका है। यह उद्घाटन केवल एक शुरुआत है। यह संकल्प है हर बच्चे को, हर सपने को उड़ान देने का। आकाश अब लखीमपुर में है, और जहां आकाश होता है, वहां सीमाएं नहीं होतीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments