Breaking

मंगलवार, 1 अप्रैल 2025

प्रयाग में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के 5 दिवसीय प्रशिक्षण

प्रयागराज आवासीय अंतर जनपदीय युवा आदान- प्रदान कार्यक्रम का निर्देशन कर रही जिला युवा अधिकारी प्रयागराज जागृति पाण्डेय ने बताया  मार्च से चल रहे इस कार्यक्रम के दूसरे और तीसरे दिवस में मथुरा की 27 सदस्यीय इस ऊर्जावान टीम को प्रयागराज की विरासत और धरोहरों, संस्कृतियों को नजदीक से दिखाने हेतु प्रयागराज के निषाद पार्क, इलाहाबाद संग्रहालय, जी बी पंत स्थित संग्रहालय, चन्द्रशेखर आजाद पार्क भगत सिंह युवा मंडल के भ्रमण, ख़ुशरो बाग, गंगा टास्क फोर्स, लेटे हनुमान मंदिर, संगम, नैनी पुल, अरेल घाट , बायो वेद संस्थान आदि का क्षेत्र भ्रमण कराया गया। तथा चौथे दिन विभिन्न ज्ञानप्रद सत्रों का आयोजन किया गया जिसमें यूनिसेफ से प्रीति मिश्रा ने टीकाकरण और उसके महत्व पर प्रकाश डाला, शोध छात्र एवं समाज सेवी राम बाबू तिवारी ने वर्ष जल संरक्षण और तालाबों पर बांदा मॉडल को समझाते हुए युवाओं को जल संरक्षण और आने वाली पीढी को भी एक जल परिपूर्ण वातावरण बनाने के लिए प्रेरित किया। वहीं पुलिस विभाग से यातायात निरीक्षक पवन पाण्डेय ने सड़क पर पालन किए जाने वाले नियमों को युवाओं द्वारा संवाद करते हुए भावपूर्ण तरीके से समझाया, उन्होंने बताया कि जीवन अनमोल है और हमें सावधानी बरतते हुए सड़क पर वहां चलाने चाहिए। सैदाबाद निवासी भाजपा के युवा मोर्चा के महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित कर रहे सचिन गोस्वामी ने सभी प्रतिभागियों को पूरे विश्व तथा भारत में प्रयागराज की महत्ता को बताते हुए यहां की विरासतों की अद्वितीयता पर प्रकाश डाला। सायं कालीन सत्रों में राज्य प्रशिक्षक महेश द्विवेदी द्वारा सत्र लिए गए तथा काव्य पाठ, कहानी वाचन किया गया। 
31 मार्च को इस कार्यक्रम का समापन समारोह किया गया जिसमें जनप्रतिनिधियों का आगमन हुआ।इस कार्यक्रम में जिला कार्यालय से लेखाकार, अदनान खान, राज्य प्रशिक्षक राम अवध कुशवाहा तथा केतन मोदनवाल ने प्रतिभागियों के व्यवस्थाओं को बेहतरीन बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Y 20 यूथ एम्बेसडर अमरेश दूबे की उपस्थिति रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments