Breaking

बुधवार, 16 अप्रैल 2025

श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा लखीमपुर की मासिक बैठक 20 अप्रैल को

● संस्थाध्यक्ष डॉ0 ओ0 पी0 श्रीवास्तव ने की बैठक में सहभागिता की अपील

लखीमपुर। श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा लखीमपुर खीरी की मासिक बैठक इस रविवार 20 अप्रैल को डॉन बॉस्को स्कूल के पिछले गेट के निकट आवास विकास कॉलोनी स्थित संस्थाध्यक्ष डॉ0 ओम प्रकाश श्रीवास्तव के आवास पर संपन्न की जाएगी। उक्त जानकारी संस्था द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में दी गई।

पारम्परिक रूप से माह के तीसरे रविवार को होने वाली मासिक बैठक के क्रम में सायं 5 बजे से शुरू होने वाली इस बैठक की शुरुआत भगवान चित्रगुप्त की स्तुति, अर्चना से की जाएगी एवं समापन सुस्वादु सूक्ष्म जलपान से होगा। 

बैठक में विगत कार्यक्रमों पर विचार, विमर्श एवं पुष्टि, संस्था को सशक्त एवं संगठित करने हेतु चिंतन, सदस्यता विस्तार एवं कोष विस्तार विषयक चिंतन बैठक का केंद्रबिंदु रहेंगे। संस्थाध्यक्ष डॉ0 श्रीवास्तव ने संस्था के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों से अपील की है कि उक्त मासिक बैठक में ससमय पहुंचे। उधर संस्था द्वारा लगातार मोबाईल कॉल्स, व्हाट्सऐप आमंत्रण एवं दौरा कर सम्पर्क कर संस्था पदाधिकारियों एवं सदस्यों से सहभागिता की अपील बदस्तूर जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments