*आपदा प्रबंधन को मजबूत करने की पहल
लखीमपुर खीरी 20 मार्च। उप्र विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन की जांच समिति अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार समिति सभापति ई. अवनीश कुमार सिंह और उनकी टीम लखीमपुर खीरी पहुंची, जहां उनके जनपद आगमन पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा ने सभापति व उनकी टीम का स्वागत किया।
उसके बाद विकास भवन स्थिति स्वामी विवेकानंद सभागार में समिति के सभापति ने समिति सदस्य एमएलसी उमेश द्विवेदी, मो. जासमीन अंसारी, अंगद सिंह व राम सूरत राजभर एवं विधायक योगेश वर्मा, मंजू त्यागी, विनोद शंकर अवस्थी, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार की मौजूदगी में अफसरों की बैठक ली। बैठक का संचालन सीडीओ अभिषेक कुमार ने किया।
बैठक की शुरुआत में समिति ने उपस्थित अफसरो का परिचय जाना। एडीएम संजय कुमार सिंह ने समिति की समक्ष वर्षवार, आपदावार, प्रभावितो का डेटा प्रस्तुत करते हुए उन्हें प्रदान किए जाने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी। आपदा कंट्रोल रूम का नंबर पूछा और उनकी क्रियाशीलता की भी जांच की।
समिति सभापति अवनीश कुमार सिंह ने समिति सदस्यों की उपस्थिति में पिछले तीन वित्तीय वर्षों में आपदा व राहत से जुड़े कार्यों के संबंध में जानकारी ली। साथ ही आपदाओं के न्यूनीकरण व बचाव की रणनीति बनाने की जरूरत भी जताई। आपदाओं से बचाव, राहत कार्यों की रणनीति, प्राथमिक चिकित्सा व सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा हुई। सभापति ने कहा कि आपदाओं से होने वाली क्षति को पहले से तैयारी और जन-जागरूकता से कम किया जा सकता है। बेहतर प्रबंधन और संसाधनों की उपलब्धता से प्रभावितों को तुरंत राहत पहुंचाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मंशा है कि तकनीक का उपयोग कर जनहानि को कम किया जाए।
उन्होंने बाढ़ की विभीषिका से निपटने के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना, उसकी क्रियाशीलता, राहत चौपाल, बाढ़ के दौरान दी जाने वाली राहत सामग्री, बाढ़ रोधी परियोजनाएं सहित विस्थापित परिवारों के लिए प्रशासन की ओर से किए जाने वाले प्रयास जाने। सर्पदंश एवं अग्निकांड से होने वाली जन हानि पर दी जाने वाली सहायता की विस्तृत जानकारी ली।
समिति सभापति ने सरकारी भवनो को रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से संतृप्त करवाने के निर्देश दिए। इसपर सीडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि सरकारी भवनों में अभियान के तहत सिस्टम लगवाने का कार्य कराया जा रहा और विकास भवन में सिस्टम क्रियाशील भी है। समिति के पूछने पर एडीएम ने बाढ़ पूर्व तैयारिया, कराई गई मॉकड्रिल की विस्तृत जानकारी दी। सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता को दवाओं की उपलब्धता और इसके डिस्प्ले कराने के निर्देश दिए। सीएमओ ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में उपलब्ध कराई स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी।
समीक्षा के बाद डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने समिति के सभापति एवं अन्य सदस्यों के प्रति आभार ज्ञापित किया। कहा कि समिति द्वारा जो भी सुझाव एवं निर्देश दिए हैं। उनका पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
==========
दैवीय आपदा प्रबंधन की जांच समिति के सभापति ने ली जनप्रतिनिधियों संग बैठक*
*आपदा प्रबंधन में जनप्रतिनिधियों की भूमिका अहम, प्रभावितों को लाभ दिलाने पर जोर*
*विधायक सदर ने की डीएम की सराहना*
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन की जांच समिति के अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम के तहत समिति के सभापति अवनीश सिंह, समिति सदस्य एमएलसी उमेश द्विवेदी, मो. जासमीन अंसारी, अंगद सिंह व राम सूरत राजभर ने विकास भवन के स्वामी विवेकानंद सभागार में जनप्रतिनिधियों संग बैठक की।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभापति इंजी. अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि सरकार सबसे पहले जनमानस को दैवीय आपदाओं से बचाने का प्रयास कर रही है। बावजूद इसके अगर कोई हताहत हो रहा है तो पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जा रही है। समिति सदस्य एमएलसी उमेश द्विवेदी ने कहा कि दैवीय आपदा कोष से दी जाने वाली आर्थिक मदद की जानकारी दी। सरकार हर किसी के चेहरे पर मुस्कान देखना चाहती है। समिति सदस्य एमएलसी रामसूरत राजभर ने आग, बाढ़, भूकंप, बिजली गिरने एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं से बचाव और सुरक्षा उपायों की जानकारी दी।
*आपदा प्रबंधन में जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका : सभापति*
*आपदा में प्रदान किए जाने वाले सरकारी लाभों की कराए वॉलपेंटिंग*
जनप्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान सभापति ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि ब्लॉक, नगर निकाय और जिला पंचायत कार्यालय भवनों में आपदा में सरकार से प्रदान किए जाने वाले लाभों की वॉल पेंटिंग कराए और आम जनमानस को जागरूक करें। दैवीय आपदा प्रबंधन में जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका है। जिला प्रशासन को निर्देशित किया कि बाढ़ से निपटने के लिए आगामी 10 वर्षों के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए प्रभावी और ठोस कार्ययोजना तैयार कराए। उन्होंने सरकार द्वारा आपदा से निपटने के लिए उठाए कदमों की जानकारी दी। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने आपदा प्रबंधन और अपने क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर समिति का ध्यान आकृष्ट किया। विधायक मंजू त्यागी ने डूब क्षेत्र में प्रभावितों की मदद का विषय उठाया, जिसपर डीएम ने अबतक उठाए कदमों की जानकारी दी।
*विधायक ने की डीएम की सराहना*
विधायक (सदर) योगेश वर्मा ने डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की सराहना की। कहा कि बाढ़ राहत और राहत राशि बटवाने में डीएम ने सशक्त भूमिका निभाई। नगर निकाय अध्यक्षगण ने मोहम्मदी व मैलानी में फायर स्टेशन बनाने की मांग रखी। बैठक में विधायक योगेश वर्मा, मंजू त्यागी, विनोद शंकर अवस्थी, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार, एडीएम संजय कुमार सिंह, नगर निकाय के अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख गण मौजूद रहे।
=========
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments