🔘 पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कर विद्यार्थियों को किया उत्साहित और ऊर्जित
लखीमपुर। आज दिनांक 26 मार्च 2025 को विद्या भारती विद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई बोर्ड में परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा विधायक व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री लोकेंद्र प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला आयकर अधिकारी सुमन पांडे, सह विभाग संघचालक राजेंद्र कटियार, विद्यालय के प्रबंधक रवि भूषण साहनी, कोषाध्यक्ष विमल अग्रवाल, यू पी बोर्ड प्रधानाचार्य डॉ योगेंद्र प्रताप सिंह व सीबीएसई के प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान ने अपनी गरिमामई उपस्थिति दर्ज करवाते हुए विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। मंचासीन अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य अरविन्द सिंह चौहान के द्वारा कराया गया। परीक्षाफल आख्या परीक्षा विभाग प्रमुख अमित सिंह द्वारा प्रस्तुत की गयी। उन्होंने बताया कि परीक्षा में कक्षा 1 से 8, 9 व 11 के कुल 1460 छात्र छात्राये सम्मिलित हुए। विद्यालय का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा। इस अवसर पर प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले, 100% उपस्थित वाले, कक्षा 6,7,8 में संयुक्त रूप से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र अर्चित मिश्रा, कक्षा 9 व 11 में संयुक्त रूप से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र शौर्य चक्रवर्ती सहित सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर ऊर्जित किया गया।
संस्कृति ज्ञान परियोजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष होने वाली संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ विद्या भारती द्वारा वंचित, शोषित आदिवासी वनों व गिरी कन्दराओं में निवास करने वाले लोंगो को शिक्षित कर समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए समाज से समर्पण के द्वारा आर्थिक सहयोग लिया जाता रहा है। इस अभियान में ₹1000 से अधिक का सहयोग कराने वाले छात्र छत्राओं को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि श्री सिंह ने अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया और उन्हे अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंध रवि भूषण साहनी ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथि अभिभावक गण व छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments