Breaking

शुक्रवार, 28 मार्च 2025

Lmp. 887 निपुण परिषदीय विद्यालयों को मिला सम्मान

दैनिक जन जागरण न्यूज़। 27 मार्च 2025, लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी – जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, लखीमपुर खीरी द्वारा आयोजित भव्य “निपुण सम्मान समारोह” में जनपद के 887 परिषदीय विद्यालयों को निपुण विद्यालय घोषित किया गया। यह सम्मान “निपुण भारत मिशन” के अंतर्गत निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुरूप उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने वाले विद्यालयों को दिया गया।

समारोह का आयोजन जिला औद्योगिक संस्थान (आई.टी.आई.) परिसर में हुआ, जिसमें 887 निपुण विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने समारोह में बताया कि निपुण भारत मिशन के संशोधित लक्ष्यों की समयबद्ध पूर्ति हेतु, दिसंबर 2024 एवं फरवरी 2025 में डी.एल.एड. प्रशिक्षुओं द्वारा विद्यालयों का आकलन किया गया। प्रथम चरण में 146 और द्वितीय चरण में 741 विद्यालयों को निपुण घोषित किया गया, जिससे कुल 887 विद्यालय गुणवत्ता की कसौटी पर खरे उतर सके।

प्रवीण कुमार तिवारी ने कहा, “इस तरह के प्रेरक आयोजन से विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का वातावरण सशक्त होगा, जिससे शिक्षकों, अभिभावकों तथा समुदाय में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। उम्मीद है कि अन्य विद्यालय भी प्रेरणा लेकर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उत्साहित होंगे।”

समारोह का सफल आयोजन जिला समन्वयक प्रशिक्षण विशाल गिरी ने किया। समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, एसआरजी, एआरपी, निपुण विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं अभिभावकगण की गरिमामयी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

(अधिक जानकारी के लिए जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय, लखीमपुर खीरी से संपर्क करें)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments