Breaking

शनिवार, 29 मार्च 2025

डबल मर्डर के शिकार बेटे को याद कर मां की मानसिक हालत बिगड़ी, हत्यारों को लेकर ये झूठ बोलने पर सुधरी तबीयत

सिधौना खानपुर थानाक्षेत्र के चिलौना कलां गांव निवासी दो दोस्तों की गोली मारकर हत्या के बाद एक मृतक के मां की मानसिक हालत अस्थिर हो गई। हालत काफी ज्यादा बिगड़ जाने के बाद महिला को तत्काल सैदपुर सीएचसी ले जाया गया। गांव निवासी अमन चौहान व अनुराग सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद दोनों के परिजनों की मांग थी कि हत्यारों का फुल एनकाउंटर किया जाए। इसके लिए पहले दिन तो घटनास्थल पर कई घंटों तक तो दूसरे दिन मृतकों के आवास पर और फिर वहां से गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर चक्काजाम कर दिया था। इसके बाद फुल एनकाउंटर की मांग करते हुए मांगपत्र सौंपा था। इस मामले में रोजाना मृतकों के घर पर राजनैतिक लोगों का आवागमन हो रहा है। इधर भीड़ के बीच अपने मृत बेटे अमन को याद करते हुए उसकी मां गमली देवी का मानसिक संतुलन अचानक से बिगड़ गया। तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद परिजन उसे लेकर फौरन सीएचसी आए, जहां किसी ने मृतका से झूठ बोलकर आश्वासन दिया कि हत्यारों के साथ पुलिस ने मनचाहा सुलूक किया है। तब जाकर गमली देवी की तबीयत में सुधार आया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments