प्रयागराज सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल द्वारा होली की प्राचीन परंपरा को जीवंत करने के लिए यह भव्य आयोजन किया गया जिसमें होली का शुभारंभ अवध के इष्ट श्री राम और सीता के चरणों में गुलाल डालकर होली की शुरुआत की गई । सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नीरज जायसवाल द्वारा श्री राम सीता एवं श्री राधा कृष्ण को गुलाल अर्पण कर यह होली प्रारंभ की गई, इसी क्रम में प्रख्यात गायिका एवं अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ स्वाति निरखी ने कहा कि होली पर अश्लील एवं फूहड़ गीतों की प्रस्तुति बंद होनी चाहिए । पार्षद पंकज जयसवाल अपने क्षेत्र के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए आपसे सौहार्द बनाए रखने की अपील की । कार्यक्रम में फगुआ गाने की प्राचीन परंपरा को जीवंत करने के लिए फगुआ जिसे रेडियो एवं आकाशवाणी की ए ग्रेड गायिका श्रीमती आश्रया द्विवेदी ने गाया । सभी व्यापारी भाई बहनों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी एवं फूलों से एक दूसरे के साथ खेली एवं गुझिया पापड़ ठंडई का सभी ने आनंद लिया । इस प्रकार हर्षौल्लास के साथ यह कार्यक्रम मनाया गया । कार्यक्रम में सुनीता श्रीवास्तव निशा सिंह सिमर चौधरी अनामिका श्रीवास्तव मंजरी ललिता मलिक नेहा सिंह पूनम द्विवेदी रंजन श्रीवास्तव मीनाक्षी श्रीवास्तव रघुनाथ द्विवेदी, अनिल गुप्ता , अरिंदम घोष , पवन श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे ।
मंगलवार, 11 मार्च 2025
सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित सनातनी और भगवा होली

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments