प्रयागराज लायंस क्लब इलाहाबाद सिटी के अध्यक्ष लायन अनूप सिंह की अध्यक्षता में क्लब के विशेष सेवा कार्य के अन्तर्गत क्लब द्वारा एनी बेसेंट स्कूल, छोटा बघाड़ा प्रयागराज में 48 नर्सरी क्लास के बच्चों के अध्ययन एवं बैठने के लिए टेबल सहित कुर्सी की व्यवस्था स्कूल प्रबंध तंत्र को प्रदान कर उत्कृष्ट सेवा कार्य को सम्पादित किया गया।
उपरोक्त सेवा कार्य में सचिव अचल अग्रवाल, क्लब कोषाध्यक्ष लायन राम जी केसरी वरिष्ठ लायन रीता वीर वरिष्ठ लायन एवं स्कूल के प्रबंधक लायन रमेश चन्द्र श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ लायन एवं पूर्व जोन चेयरपर्सन अशोक मित्तल ने अपनी सहभागिता कर बच्चों को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद प्रदान किया।
होली पर 23 मार्च को हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन सिविल लाइंस में लायन सदस्य शक्ति स्वरूप निगम के बंगले पर किया गया हैं, साथ ही साथ होली के पहले मालिन बस्तियां में गरीबों, वंचितों छोटे बच्चों को रंग पिचकारी देने की योजना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments