Breaking

सोमवार, 31 मार्च 2025

यूपी की भाजपा सरकार के “शराब पर बंपर ऑफर” के ख़िलाफ़ आप का प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन: सर्वेश यादव

प्रयागराज  आम आदमी पार्टी प्रयागराज (AAP) के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने सिविल लाइन स्थित पत्थर गिरजाघर धरना स्थल पर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शराब के बंपर ऑफर पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन उत्तर प्रदेश सरकार की शराब नीति के खिलाफ था, जिसमें एक बोतल के साथ एक फ्री की पेशकश की जा रही है। कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध करते हुए सरकार को घेरा।
जिलाध्यक्ष सर्वेश यादव ने कहा कि योगी सरकार शराब को बढ़ावा देकर प्रदेश के युवाओं और समाज को नुकसान पहुँचा रही है। आम आदमी पार्टी पार्टी ने सरकार से मांग की कि शराब की बिक्री को नियंत्रित किया जाए और इसके बुरे प्रभावों से बचने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। पार्टी के नेताओं ने कहा कि ऐसे बंपर ऑफर समाज के नशे की समस्या को और बढ़ावा देंगे, जो पहले से ही गंभीर है।
आम आदमी पार्टी ने यह भी कहा कि असली शराब घोटाला उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में हुआ है, सरकार को समाज के कल्याण के लिए काम करना चाहिए, न कि शराब जैसे नशे के कारोबार से राजस्व जुटाने के प्रयास में। पार्टी ने सरकार से यह भी आग्रह किया कि वह समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझे और शराब की बिक्री को लेकर सख्त नीतियाँ बनाएं।इस विरोध प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी प्रयागराज के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शराब के इस "बंपर ऑफर" को तत्काल बंद करने की मांग की गई है।प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सर्वेश यादव,अंजनी मिश्रा,अरुण कुशवाहा,रुपनाथ यादव,रवींद्र श्रीवास्तव,संजय पाण्डेय, सौरभ सिंह पटेल,नीतू कनौजिया,रितेश सिंह,बसंत लाल बागी,अर्पित साहू,रमेश भारतीय,सचिन कुमार,दीपक गांगुली,राम सजीवन यादव,नवीन यादव, रमेश चंद्रा ,रावेन्द्र पाण्डेय,गणेश चौरसिया, गौरव द्विवेदी,जावेद,विभाकर भट्ट, अमर जीत, अमरेंद्र शाही शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments