Breaking

रविवार, 30 मार्च 2025

सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल एवं कनकधारा द्वारा दिव्य शंखनाद के साथ हुआ नव संवत्सर 2082 का स्वागत

प्रयागराज  सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल एवं कनकधारा के संयुक्त तत्वाधान में नव संवत्सर की पूर्व संध्या  पर भव्य आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं द्वारा दिव्य शंखनाद एवं स्वस्ति वाचन के साथ दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । सनातन संस्कृति के अनुसार सभी आगंतुकों के माथे पर चंदन और रोली का तिलक लगाया गया बदलते हुए वर्ष के शुभ होने की मंगल कामना की गई । उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के संयोजन में प्रख्यात गायिका स्वाति निरखी द्वारा अवधी देवी गीतों की प्रस्तुति हुई जिस पर सभी महिलाएं झूमता दिखाई दीएवं महिषासुर वध नृत्य नाटिका की प्रस्तुति हुई जिसे सभी उपस्थित लोगों द्वारा खूब सराहा गया। सभी महिलाओं ने समृद्धि के प्रतीक हरे रंग के परिधान धारण किए एवं पुरुषों ने भारतीय परिधान के अनुरूप केसरिया और सफेद रंग का कुर्ता पजामा धारण किया।सभी महिलाएं को श्रृंगार सामग्री प्रदान की गई । अध्यक्ष नीरज जायसवाल द्वारा दीप प्रज्वलन करते हुए कहा कि सनातन संस्कृति को बढ़ाते चलना है, सभी व्यापारी भाई साथ मिलकर आगे आएं । साथ ही प्रख्यात गायिका स्वाति निरखी ने कहा कि घर-घर में सनातन की अलख जगाना है , इस मौके पर सभी व्यापारियों से अपील की कि वह अपनी दुकानों व प्रतिष्ठानों पर दीपक जलाकर आने वाले हिंदू नव वर्ष का स्वागत करें । पार्षद पंकज जायसवाल ने कहा कि सभी क्षेत्रवासी अपने घरों पर भगवा झंडा लगाए और अपने घर पर दीप जलाएं । इस मौके पर शहर के महापौर गणेश केसरवानी, विधायक हर्ष बाजपई रवि केसरवानी उप महापौर सुनीता दरबारी किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी मंडल के पदाधिकारी अनिल गुप्ता आशुतोष सिंह अभिषेक सक्सेना पवन जी श्रीवास्तव सुनीता श्रीवास्तव, पूनम द्विवेदी ,ललिता मलिक , रंजना त्रिपाठी दीपमाला नेहा वर्षा आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments