प्रयागराज सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल एवं कनकधारा के संयुक्त तत्वाधान में नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर भव्य आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं द्वारा दिव्य शंखनाद एवं स्वस्ति वाचन के साथ दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । सनातन संस्कृति के अनुसार सभी आगंतुकों के माथे पर चंदन और रोली का तिलक लगाया गया बदलते हुए वर्ष के शुभ होने की मंगल कामना की गई । उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के संयोजन में प्रख्यात गायिका स्वाति निरखी द्वारा अवधी देवी गीतों की प्रस्तुति हुई जिस पर सभी महिलाएं झूमता दिखाई दीएवं महिषासुर वध नृत्य नाटिका की प्रस्तुति हुई जिसे सभी उपस्थित लोगों द्वारा खूब सराहा गया। सभी महिलाओं ने समृद्धि के प्रतीक हरे रंग के परिधान धारण किए एवं पुरुषों ने भारतीय परिधान के अनुरूप केसरिया और सफेद रंग का कुर्ता पजामा धारण किया।सभी महिलाएं को श्रृंगार सामग्री प्रदान की गई । अध्यक्ष नीरज जायसवाल द्वारा दीप प्रज्वलन करते हुए कहा कि सनातन संस्कृति को बढ़ाते चलना है, सभी व्यापारी भाई साथ मिलकर आगे आएं । साथ ही प्रख्यात गायिका स्वाति निरखी ने कहा कि घर-घर में सनातन की अलख जगाना है , इस मौके पर सभी व्यापारियों से अपील की कि वह अपनी दुकानों व प्रतिष्ठानों पर दीपक जलाकर आने वाले हिंदू नव वर्ष का स्वागत करें । पार्षद पंकज जायसवाल ने कहा कि सभी क्षेत्रवासी अपने घरों पर भगवा झंडा लगाए और अपने घर पर दीप जलाएं । इस मौके पर शहर के महापौर गणेश केसरवानी, विधायक हर्ष बाजपई रवि केसरवानी उप महापौर सुनीता दरबारी किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी मंडल के पदाधिकारी अनिल गुप्ता आशुतोष सिंह अभिषेक सक्सेना पवन जी श्रीवास्तव सुनीता श्रीवास्तव, पूनम द्विवेदी ,ललिता मलिक , रंजना त्रिपाठी दीपमाला नेहा वर्षा आदि उपस्थित रहे।
रविवार, 30 मार्च 2025
Home
/
जनपद
/
सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल एवं कनकधारा द्वारा दिव्य शंखनाद के साथ हुआ नव संवत्सर 2082 का स्वागत
सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल एवं कनकधारा द्वारा दिव्य शंखनाद के साथ हुआ नव संवत्सर 2082 का स्वागत

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
Newer Article
यूपी की भाजपा सरकार के “शराब पर बंपर ऑफर” के ख़िलाफ़ आप का प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन: सर्वेश यादव
Older Article
बरेली में मालगाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त,पटरी से उतरीं चार बोगियां,इफको फैक्टरी जा रही थी मालगाड़ी
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments