प्रयागराज औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र खुसरोबाग प्रयागराज में बुधवार को डॉ वी बी द्विवेदी, निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण उप्र लखनऊ द्वारा भ्रमण किया गया। केंद्र में आयोजित कौशल विकास योजना अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम के माली प्रतिभागियों से वार्ता करते हुए खुसरोबाग की पौधशाला का भी भ्रमण किया गया भ्रमण के समय पौधशाला में तैयार हो रहे अमरूद की विभिन्न प्रजातियों की पौधों में सुधार किए जाने के निर्देश दिए गए साथ ही मुख्य उद्यान विशेषज्ञ डॉ. कृष्ण मोहन चौधरी द्वारा खुसरोबाग को महाकुंभ अंतर्गत होल्डिंग एरिया बनाए जाने के कारण उद्यान में हुई क्षति से अवगत कराया गया जिस पर निदेशक डॉ वी बी द्विवेदी द्वारा कहा गया कि उद्यान में हुई क्षति के सुधार के लिए विभाग के द्वारा जो भी सहयोग है वह किया जाएगा। मानसून सत्र में मातृ पौधों का रोपण कराया जाए तथा मातृ पौधों के गुणवत्ता में सुधार के लिए खाद उर्वरकों का नियमित अंतराल पर प्रयोग किया जाए। अमरूद की अनेकों प्रजातियों का संकलन कर केंद्र की उपयोगिता निरंतर बनाए रखने के लिए सार्थक प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। भ्रमण कार्यक्रम में मुख्य उद्यान विशेषज्ञ डॉ कृष्ण मोहन चौधरी के अलावा केंद्र में कार्यरत संदीप कुमार सिंह, मनीष कुमार यादव, अमित सिंह एवं विवेक श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
गुरुवार, 6 मार्च 2025
खुसरोबाग में अमरूद की प्रजातियां के मातृ पौधे बढ़ाए - डॉ बी वी द्विवेदी

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
Newer Article
लखीमपुर: पलिया हवाई अड्डे के भूमि अधिग्रहण में बड़े खेल की आशंका, जांच की मांग तेज
Older Article
त्योहारी सीजन में कहीं आप भी तो नहीं खरीद रहे हैं मिलावटी सामान
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments