Breaking

शनिवार, 8 मार्च 2025

किसी भी प्रकार का नशा मनुष्य का सर्वनाश कर देता है... डॉ एसके पटेल

कौशाम्बी जनपद के चायल स्थित रामनाथ सिंह पीजी कॉलेज में 'पढ़े महाविद्यालय-बढ़े महाविद्यालय' कार्यक्रम के तहत दहेज मुक्त भारत  एवं नशा मुक्त भारत के लिए प्रतिज्ञा शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।अपर मुख्य सचिव राजपाल सचिवालय उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में महाविद्यालय में दहेज मुक्त भारत के लिए प्रतिज्ञा एवं नशा मुक्त भारत के लिए प्रतिज्ञा शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर कृष्णा पटेल ने इन सामाजिक कुरीतियों का बहिष्कार करने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया क्योंकि छात्र-छात्रा भविष्य के भारत के निधि हैं।उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त और दहेज मुक्त भारत की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा हमारे देश के लिए अभिशाप है। उन्होंने नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किसी भी प्रकार का नशा मनुष्य का सर्वनाश कर देता है।महाविद्यालय प्रबंधक डॉक्टर कृष्णा कुमार पटेल ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि विवाह जैसे पवित्र बंधन को दहेज प्रथा के कलंक से मुक्त रखें और समाज को इस बुराई से बचाने के लिए जन-जागरूकता बढ़ाएं। साथ ही, नशे के विरुद्ध संकल्प लेकर स्वयं एवं अपने परिवारजनों को इससे दूर रखें।" इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य  डॉ दयाशंकर सिंह ,प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ,संदीप कुमार प्रजापति ,चंद्रभान सिंह ,शनि प्रताप सिंह युवराज सिंह ,विजय कुमार विश्वकर्मा, बिहारी लाल आदि महाविद्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments