मेवाड़ केसरी महाराणा सांगा का घोर अपमान इतनी हिम्मत कैसे हो जाती है इन दुष्ट नेताओं की कहां हैं मूंछों के ताव देने वाले क्षत्रिय?
शूरवीरों की धरती राजस्थान के लाडले सपूतों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए सदा अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। मेवाड़ के महान योद्धा राणा सांगा के बारे में समाजवादी पार्टी के सांसद का निम्नस्तरीय बयान, न केवल राजस्थान की 8 करोड़ जनता को, बल्कि सम्पूर्ण देशवासियों को आहत करता है। जिस महान योद्धा ने मुगलों से युद्ध में अपने शरीर पर 80 घाव झेले, उनको गद्दार कहना विपक्षी नेताओं की घटिया मानसिकता को दर्शाता है। वोटो के तुष्टिकरण के लिए ये लोग इतिहास पुरुषों का अपमान करने से भी नहीं चूकते हैं। इसके लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को तुरंत देश से माफी मांगनी चाहिए और अपने सांसद पर अविलम्ब कार्रवाई करनी चाहिए। जब तक इन दुष्टों कोसही भाषा में जवाब नहीं मिलेगा तब तक इनकी हिम्मत बढ़ती जाएगी।
रिपोर्ट : एल0 एन0 सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments