लखीमपुर खीरी 14 मार्च। होली और रमजान में जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के मद्देनजर जिला प्रशासन ने शांति और सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा। होली का पर्व और जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न करने के उद्देश्य से सुबह से ही पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट और सड़कों पर मुस्तैद दिखा। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा स्वयं रोड सड़कों पर निकले और होली मना रहे लोगों को शुभकामनाएं दी।
डीएम-एसपी ने भ्रमणशील शहर के मुख्य सड़कों से लेकर गलियों तक और जिला मुख्यालय सहित खीरी टाउन का भ्रमण किया। डीएम-एसपी ने खीरी टाउन में होली जुलूस मार्ग का भी पैदल भ्रमण किया। सुरक्षा में मुस्तैद पुलिस कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा जिले भर में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक पवन गौतम, नेपाल सिंह सहित सभी उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी अपने अपने क्षेत्र में भी भ्रमणशील रहे। पूरे समय डीएम, एसपी अधीनस्थ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से कुशलता की रिपोर्ट लेते रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments