सिपाही ने महिला दरोगा का किया रेप महिला दरोगा ने अपने सहकर्मी सिपाही के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर ने अपने सहकर्मी सिपाही पर होटल में रेप का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने सिपाही असलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
FIR में क्या लिखा गया पीड़िता ने बताया आरोपी और उसकी एक साथ ड्यूटी थी।एक दिन वो अपनी ड्यूटी पर थोड़ी देरी से आई थी, जिस कारण अधिकारी ने उससे स्पष्टीकरण मांग लिया। इसीलिए महिला दारोगा ने उस दिन शहर के किसी होटल में रुकने का मन बनाया, ताकि वो अगले दिन समय से अपने ऑफिस पहुंचे सके।महिला दारोगा का कहना है कि उसका घर ड्यूटी स्थल से काफी दूर है, इसीलिए उसने उस समय ऐसा किया था।पीड़िता के मुताबिक ऑफिस का सारा काम आरोपी सिपाही ही करता था। इसीलिए उसने आरोपी सिपाही को होटल में उसके लिए कमरा बुक करने को कहा। आरोपी सिपाही असलम ने कहा कि उसने होटल में कमरा बुक करा
दिया है। ड्यूटी खत्म होने के बाद आरोपी, महिला को लेकर होटल गया और उसे कमरे में छोड़ दिया।आरोप है कि रूम देखने के बहाने आरोपी भी उसके कमरे में आ गया। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के साथ रेप किया।पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोपी पर रेप के दौरान उसका वीडियो भी बनाने का आरोप लगाया है. साथ ही आरोपी ने उसे धमकी दी थी कि यदि उसने किसी को कुछ बताया तो वो उसका वीडियो वायरल कर देगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments